कोण्डागांव

जिपं अध्यक्ष व कलेक्टर ने बाइक से सुदूर वनांचल गांवों का किया दौरा
12-Feb-2021 8:48 PM
 जिपं अध्यक्ष व कलेक्टर ने बाइक से सुदूर वनांचल गांवों का किया दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 फरवरी। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम कल अपने निरीक्षण दौरे में जिले के सुदूर सीमावर्ती ग्रामों मातेंगा, उमरादहा, घोड़ाझर, चेंदरूभाटा, कुपागोंदी व होनहेड मोटरसाइकिल से पहुंचे। जहां उन्होंने मातेंगा, उमरादहा, होनहेड में जनचौपाल ली। इस दौरान उन्होंने इन आदिवासी ग्रामीणों से खुलकर चर्चायें की।

चौपाल में बड़ी संख्या में जन समूह सम्मिलित हुए व अपनी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। जिसमें मुख्यत: ग्रामीणों द्वारा यातायात हेतु पक्की सडक़ों एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने जल्द से जल्द बोर वाहन ग्राम में भेजकर पेयजल के लिए नलकूप खनन के आदेश दिए एवं सडक़ के निर्माण में तेजी लाने के लिए ग्रामीणों को सहयोग देने तथा निर्माणाधीन सडक़ों के अलावा अन्य सडक़ों के निर्माण के लिए स्थलों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त अन्य 5 स्थानों पर पुल सह डैम निर्माण करा कर ग्रामीणों के लिए सिंचाई समेत पेयजल के लिए पानी संग्रहण की व्यवस्था हेतु ग्रामीणों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मातेंगा में देवगुड़ी, घोटूल, आंगनबाड़ी निर्माण व पीडीएस की दुकान के नजदीकी स्थल पर लगाने की मांग की गई। जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण के लिए निर्देशित किया। ज्ञात हो कि, अभी तक मातेंगा के ग्रामीणों को राशन के लिए होनहेड तक जाना पड़ता है जो ग्राम से 6 किलोमीटर की दूरी पर है इस पर कलेक्टर द्वारा अगले माह से ही नवीन राशन दुकान को निकटतम उमरादहा ग्राम में खाली पड़े भवन में खोलने के लिए निर्देश दिए। उमरादहा में पानी के लिए बोर, घोटूल, आंगनबाड़ी बनाने तथा सोलर लाइटों की व्यवस्था हेतु ग्रामीणों द्वारा मांग की गई जिसपर जल्द पूर्ण किए जाने हेतु कलेक्टर ने आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने कुपागोंदी में सडक़ निर्माण में जुटी महिला श्रमिकों से बात की व उन्हें उचित मजदूरी प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली एवं चेंदरूभाटा पहुंच कर वहां के 10 एकड़ में विस्तृत तालाब को विकसित कर अधिक से अधिक मत्स्य पालन करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।

कलेक्टर ने पिया झिरिये का मीठा पानी

उमरादहा में कलेक्टर को ग्राम में स्थित सतत पानी वाले मीठे पानी के झिरियों के संबंध में ग्रामीणों ने बताया एवं ग्रामीणों द्वारा उन्हें ग्राम के आस पास के 5 झिरियों को भी दिखाया। जहां पर कलेक्टर ने खुद पानी को पीकर उसका परीक्षण किया।

होनहेड जलप्रपात के विकास के लिए ग्रामीणों से की चर्चा

इस दौरान कलेक्टर व जिला पंचायत अध्यक्ष होनहेड पहुंचे जहां जनचौपाल में ग्रामीणों ने स्कूल, सडक़, आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान के मरम्मत की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी व पीडीएस दुकान के नवनिर्माण को निर्देशित किया साथ ही यहां के उप-स्वास्थ्य केंद्र में जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उप-स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं की जानकारी ली। होनहेड में उन्होंने जलप्रपात पर पहुंचे जहां जलप्रपात को जिले के ट्राइबल टूरिज्म सर्किट में जोड़ कर इसके विकास एवं यहां बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए ग्रामीणों से चर्चा की। जिसके लिए ग्रामीणों में बहुत उत्साह दिखा। ग्रामीणों ने जलप्रपात के विकास हेतु प्रशासन की हर मदद करने के लिए अपनी रुचि दिखाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news