कोण्डागांव

यातायात व्यवस्था व सुरक्षा पर कई स्पर्धाएं, विजेताओं को पुरस्कार
12-Feb-2021 8:49 PM
 यातायात व्यवस्था व सुरक्षा पर कई स्पर्धाएं, विजेताओं को पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 फरवरी। जीवन स्वयं सेवी संस्थान के तत्वावधान में 12 फरवरी को सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के माध्यम से प्रायोजित रोड एडवोकेसी प्रोग्राम का समापन कार्यक्रम चौपाटी मैदान पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत राय और गणमान्य नागरिक, स्कूल प्राचार्य मौजूद रहे।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील पारा स्कूल में वर्तमान यातायात व्यवस्था व सुरक्षा विषय पर, निबंध, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया और कार्यक्रम समापन की गई। 

इस समापन कार्यक्रम में यातायात प्रभारी अर्चना धुरंधर के माध्यम से कोण्डागांव के छात्र-छात्राओं को यातायात विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे मैंडेटरी साइन, कॉशनरी साइन, इनफॉर्मेटरी साइन, विभिन्न मार्ग जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग, अन्य जिला रोड, दुर्घटनाओं के कारण व उनसे बचाव के तरीके, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा अपने आसपास होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं के विषय में केस स्टडी के माध्यम से दुर्घटना होने के कारण और उससे बचाव के तरीकों के विषय में बता कर जागरूक किया गया।  इस अवसर पर यातायात प्रभारी अर्चना धुरंधर, जीवन स्वयं संस्थान के अध्यक्ष उत्तम श्रीवास्तव, सानू राम जैन और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news