कोण्डागांव

फेसबुक के माध्यम से जिले के नवीन अवसरों के संबंध में युवाओं को मिलेगी जानकारी
13-Feb-2021 8:50 PM
फेसबुक के माध्यम से जिले के नवीन अवसरों के संबंध में युवाओं को मिलेगी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 फरवरी। कोरोना संकट के दौरान रोजगार पर काले बादल मंडराने लगे थे, ऐसे में जिला प्रशासन कोण्डागांव द्वारा जिले के 10 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को लक्ष्य में रखकर रोजगार दिलाने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा नवीन पहल प्रारंभ की गई है। इसके तहत युवाओं के पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रशासन द्वारा कोण्डागांव जॉब अलर्ट ग्रुप बनाया गया है।

इस ग्रुप के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवा जिले में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेलों, प्रशिक्षण शिविर, विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं, रोजगार के अवसरों व युवाओं के लिए हितकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

इस प्लेटफॉर्म में जिला प्रशासन के माध्यम से किए गये पोस्ट के अतिरिक्त जिले के अन्य नियोक्ताओं द्वारा भी अपने निजी प्रतिष्ठानों, उद्यमों व कम्पनियों के लिए भी कार्यबल की आवश्यकता होने पर उनके द्वारा इस ग्रुप पर विज्ञापन प्रस्तुत किया जा सकता है। इस ग्रुप के माध्यम से जिला प्रशासन नियोक्ताओं को सीधे रोजगार चाहने वाले युवाओं से जोडऩे का प्रयास कर रहा है। जिससे जॉब चाहने वालो व देने वालों में सीधा संपर्क स्थापित किया जा सके। इस ग्रुप पर किये गये हर पोस्ट को बेरोजगार युवा कहीं से भी बैठकर देख पाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news