कोण्डागांव

गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन, आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार
14-Feb-2021 8:32 PM
  गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन, आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 फरवरी। शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा चलाए जा रहे आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार हम हैं गायत्री परिवार, आपके द्वार यज्ञ व संस्कार, घर घर यज्ञ, घर घर देव स्थापना का कार्यक्रम शांतिकुंज के निर्देश पर गायत्री परिवार ट्रस्ट बांसकोट के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़बत्तर में आगामी 1 से 3 मार्च तक तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व मानस गान सम्मेलन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत बड़बत्तर में संपंन हुआ।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच रामजी मंडावी, ग्राम पटेल धनी राम शोरी व गायता, पुजारी के द्वारा पृथ्वी माता का पूजन करते हुए देव पूजन का कार्यक्रम संपंन कराया गया। सर्वप्रथम ऋषि पुत्रों के द्वारा मां तेरे चरणों में हम शीश झुकाते हैं प्रज्ञा गीत की प्रस्तुति से वातावरण भक्ति मय हो गया। गीत के पश्चात व्यास मंच से धन्नू राम पटेल के द्वारा वेद मंत्रो के उच्चारण करते हुए, भूमि पूजन का कार्यक्रम संपंन कराया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए योजना बनाकर चरणबद्घ ढंग से प्रत्येक गांव में टोली बनाकर घर-घर पहुंचकर पुष्प अक्षत देकर निमंत्रण देते हुए दीप यज्ञ में सम्मिलित होने व आगामी तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपनी सुनिश्चित भागीदारी तय करने के लिए शाम को दीप यज्ञ के माध्यम से गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी का संदेश सुनाने की बात कही गई। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य दीप यज्ञ के माध्यम से की जाएगी। इस लिए गायत्री परिवार के परिजनों की अलग-अलग टीम गठित की गई और उनको अलग-अलग गांव का दायित्व सौंपा गया है। इस अवसर में ब्लॉक समंवयक धनु राम पटेल, जिला सह समंवयक रमेश साहू, गायत्री परिवार ट्रस्ट बांसकोट के प्रमुख ट्रस्टी राजेश साहू, किशोर सेन, राम मंडावी, साधुराम नेताम, घढ़वा राम मरकाम, मनीराम कुंजाम, आदि गायत्री परिवार के श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धन्नूराम पटेल, जय राम नेताम, सरपंच उलेरा के टीम के द्वारा संपंन कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news