कोण्डागांव

पुलिस ने दो गुम इंसान को परिजनों को किया सुपुर्द, आरोपी गिरफ्तार
14-Feb-2021 8:36 PM
  पुलिस ने दो गुम इंसान को  परिजनों को किया सुपुर्द,  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 फरवरी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना माकड़ी पुलिस द्वारा दो गुम इंसान को पता तलाश के दौरान उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।

थाना माकडी में दर्ज दो गुम इंसान के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के मार्ग दर्शन में माकड़ी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत टीम गठित कर दो गुम इंसान का लगातार पता तलाश किया गया, पता तलाश दौरान एक गुम इंसान को 9 फरवरी को पाण्डीचेरी विश्व विद्यालय कैम्पस केंद्र शासित प्रदेश पाण्डीचेरी कालापेट से दस्तयाब किया गया। प्रकरण के आरोपी मंगलुराम यादव (26) निवासी छिनारी थाना अनंतपुर को 13 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डागांव में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इसके बाद गुम इंसान को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।

वही दुसरी प्रकरण में प्रार्थी तिरनाथ यादव के रिपोर्ट पर थाना माकडी में गुम इंसान का रिपोर्ट कायम कर पता तलाश में लिया गया। मामले ंमें पुलिस द्वारा टीम गठित कर गुम इंसान का लगातार पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान गुम इंसान को 10 फरवरी को पुलियमपल्ली तिरूचेंगोडे, जिला कामाकल, तमिलनाडू से दस्तयाब किया गया। बाद गुम इंसान को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्रवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी, सउनि राकेश कुमार भोयर, प्रआर राकेश जुर्री, शांति धुव, सायबर सेल कोण्डागांव का कार्य सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news