कोण्डागांव

ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट कीट वितरित
14-Feb-2021 8:38 PM
 ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट कीट वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव /नारायणपुर, 14 फरवरी। नारायणपुर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की विशेष पहल पर जिले के अंदरूनी गांवों के युवाओं को जिले की विकास गतिविधियों से अवगत कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मावा नारायणपुर युवा नारायणपुर कार्यक्रम की शुरूआत की गई हैं। जिसके तहत् जिले के 10-10 गांवों के युवाओं को अलग-अलग समूह में नारायणपुर जिले में किए गए विशेष कार्यों, उपलब्धियों व गतिविधियों की जानकारी देकर उनको शासन के साथ जोड़ा जा रहा हैं। तथा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 का प्रचार-प्रसार ग्रामीण ईलाकों में करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रशासन द्वारा की गयी।

इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए 14 फरवरी को कलेक्टोरेट परिसर से पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक त्रमोहित गर्ग द्वारा जिले के गांव बोरपाल, कोहकामेटा, तेरदूल और कानागांव के युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर वनमंडलधिकारी खुंटे, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, रक्षित निरीक्षक दीपक साव के अलावा जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news