बलौदा बाजार

अनलॉक-आज से खुले स्कूल-कॉलेज, हाथ धोकर कक्षा में जाएंगे बच्चे, मास्क भी जरूरी
15-Feb-2021 6:36 PM
अनलॉक-आज से खुले स्कूल-कॉलेज, हाथ धोकर कक्षा में जाएंगे बच्चे, मास्क भी जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 फरवरी।
बलौदाबाजार साढ़े दस महीने यानी करीब 323 दिन बाद 15 फरवरी से जिले की सभी स्कूल समेत कई निजी कॉलेज व शिक्षण संस्थान खुल गए अभी सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति होगी। निजी हाईस्कूलों के 20 हजार व शासकीय हाईस्कूलों के 87 हजार छात्र, कॉलेज के करीब 12 हजार छात्र-छात्राएं सोमवार से फिर पाठशालाओं की दहलीज पर पहुंचकर भविष्य गढ़ेंगे। स्कूल, कॉलेजों में हैंड सैनिटाइज व हाथ धुलने की व्यवस्था की जाएगी। हैंड सैनिटाइज कर या साबुन से हाथ धोकर ही बच्चे कक्षा में प्रवेश करेंगे। मास्क लगाना भी जरूरी है। 

कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति पहले मिल चुकी है। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में 23 मार्च 2020 से लॉकडाउन लगने के बाद यहां के सैकड़ों शिक्षण संस्थान बंद थे, लेकिन संक्रमण में आई कमी के बाद स्कूल व कॉलेज खुलने का बेसब्री से इंतजार करने वाले छात्रों के लिए आखिरकार वह घड़ी आ गई। सोमवार से हाई स्कूल, हायर सेकंडरी व कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 

सभी कक्षाओं का समय पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही रहेगा। कोरोना महामारी की दस्तक पिछले साल दिसंबर से हो गई थी। इसके बाद संक्रमण रोकने शासन द्वारा मार्च में स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

स्कूलों में सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे- डीईओ
बच्चों के हाथ धुलने के लिए स्कूल, कॉलेजों में संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। हैंड सैनिटाइज कर या साबुन से हाथ धोकर बच्चे कक्षा में प्रवेश करेंगे। मुंह में मास्क लगाना जरूरी है। स्कूलों में इसकी जिम्मेदारी प्राचार्य या प्रबंधकों की होगी। इस मामले में डीईओ धु्रव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को सोमवार से स्कूल बुलाया गया है। प्राचार्यों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते पठन-पाठन कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रोटोकॉल का पालन करेंगे
कॉलेज प्रबंधन भी तैयारियों में जुट गया है। इधर डीके कॉलेज के प्राचार्य एके उपाध्याय ने बताया कि सभी कक्षाओं की तैयारियां कर ली गई है। कोरोना गाइडलाइन को लेकर शासन का जो प्रोटोकाल होगा उसके अनुसार कक्षाएं लगाई जाएंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news