कोण्डागांव

विश्वनाथ बने लघु वेतन शासकीय संघ के जिलाध्यक्ष
15-Feb-2021 9:15 PM
 विश्वनाथ बने लघु वेतन शासकीय संघ के जिलाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पद के लिए 14 फरवरी को कोण्डागांव के कोर्ट के पास स्थित हॉस्टल परिसर में मतदान प्रक्रिया से चुनाव किया गया। जिला अध्यक्ष पद के लिए कोण्डागांव से केला छाप में बलराम निषाद और सीताफ ल छाप में विश्वनाथ पटेल उम्मीदवार के रूप में खड़े थे।

  संघ के प्रांत अध्यक्ष बिंदेश्वर राम और संघ के निर्वाचन अधिकारी कांता प्रसाद साहू ने बताया कि, 1129 मतदाताओं में से 765 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। मतगणना के दौरान 13 मत रिजेक्ट पाए गए। कुल वैध मतों में से केला छाप के बलराम निषाद को 276 मत और सीताफ ल छाप के विश्वनाथ पटेल को 476 मत प्राप्त हुए। इस तरह से 200 मत अधिक मिलने से विश्वनाथ पटेल विजय घोषित किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news