कोण्डागांव

कोंडागांव से 249 युवकों का सुरक्षा जवान के लिए चयन
15-Feb-2021 9:22 PM
कोंडागांव से 249 युवकों का सुरक्षा जवान के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 फरवरी। एसआईएस सुरक्षा कंपनी ने जिले से 249 युवकों को सुरक्षा जवान के लिए चयन किया। यह सभी चयनित उम्मीदवार एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर जशपुर प्रशिक्षण केंद्र में एक माह का प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण उपरांत सभी भारतीय पुरातत्व विभाग व औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा हेतु स्थाई नियुक्तियां प्रदान की जाएगी।

ज्ञात हो कि कोण्डागांव जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड के द्वारा कोण्डागांव जिले के शिक्षित नव युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से कोण्डागांव जिले के सभी जनपद परिसरों के माध्यम से 8 से 15 फरवरी तक विशेष भर्ती रैली कैंप ली गई। जिसके अंतर्गत 15 फरवरी को अंतिम दिवस की भर्ती रैली कोण्डागांव जिला परियोजना लॉलीवुड कॉलेज में संपन्न हुई।

इस भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए पूरे कोण्डागांव जिला व आसपास गांव देहात क्षेत्र से 200 युवकों ने भाग लिया। जिसमें से 49 व्यक्तियों का सफ ल चयन किया गया। भाग लेने इस क्षेत्र के सभी जनपद परिसरों से 600 युवकों ने भाग लिया। सभी जनपद परिसरों में भर्ती तिथियों में शारीरिक माप ऊंचाई सीना वजन व लिखित परीक्षा के पश्चात पूरे कोण्डागांव जिले से 249 सफल उम्मीदवारों का सुरक्षा जवान के पद के लिए चयन किया गया।

आज जिला परियोजना लॉलीवुड कॉलेज में चयनित सभी सफल अभ्यर्थियों को लॉलीवुड के प्राचार्य भुनेश्वर वर्मा के द्वारा प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान की गई और सभी चयनित उम्मीदवारों को लगन और मेहनत से प्रशिक्षण करने व उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त जानकारी एसआईएस के भर्ती अधिकारी डीएन सिन्हा ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news