कोण्डागांव

आंकलन शिविर, 6 बच्चों को ट्राइसिकल
16-Feb-2021 9:20 PM
 आंकलन शिविर, 6 बच्चों को ट्राइसिकल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 फरवरी। समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा पहली से बारहवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के टीम, समाज कल्याण व जिला पुनर्वास केंद्र के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन कोण्डागांव जिले के समस्त विकासखंडों में कलेक्टर व जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कोण्डागांव के मागदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक के निर्देशन में आयोजित की गयी।

आंकलन शिविर में चिन्हांकित करने के अलावा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आवश्यक सर्जरी, फिजियो थैरेपी, स्पीच थैरेपी का भी चिन्हांकन किया गया। आंकलन शिविर में शासन द्वारा जारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर में केवल उन्हीं बच्चों को उपस्थित कराने का निर्देश दिया गया,  जिन्हें उपकरण, शल्य चिकित्सा, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की आवश्कता है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को लाभान्वित करने के लिए स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर व समस्त दिव्यांग बच्चों को अभिभावकों के साथ शिविर में उपस्थित कराया गया।

विकासखंड स्तरीय पांच दिवसीय आंकलन शिविर में समस्त विकासखंडों से कुल 390 बच्चों का पंजीयन किया गया। आंकलन शिविर में पंजीकृत दिव्यांग बच्चों में से 265 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, 28 बच्चों को सर्जरी, 14 बच्चों को फिजियोथैरेपी तथा 30 बच्चों को सिकलसेल हेतु जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में भेजा गया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु आंकलन शिविर के माध्यम से 6 बच्चों को ट्राइसिकल, 8 बच्चों को श्रवण यंत्र, 6 बच्चों को एमआर किट तथा 2 बच्चों को ब्रेलबुक स्थानीय विधायक व उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण जगदलपुर संत नेताम के हाथों से दिया गया। इस शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक महेन्द्रनाथ पांडे, सहायक कार्यक्रम समन्वयक रामलाल नेताम, खंड स्त्रोत समन्वयक अवधेश पांडे, कर्णसिंह बघेल, प्रकाश साहू, केआर पोया, ताहिर खान, बीआरपी समावेशी शिक्षा निशांत देवांगन, सोम्य देवांगन, भूनेश्वरी उइके, करूणा साहू, शुभांगी देवांगन, स्मिता जोशी व प्रेमिला दानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news