कोण्डागांव

समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी-देवचंद
16-Feb-2021 9:22 PM
  समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी-देवचंद

  संत सेवालाल की जयंती पर निकाली कलशयात्रा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 फरवरी। कोण्डागांव जिला में चौथी बार भव्य रूप से संत सेवालाल महाराज की 282वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय कोण्डागांव ब्लाक के ग्रामीण अंचल क्षेत्र ग्राम कुहची-मोहलई में 15 फ रवरी को बंजारा समाज के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूवात बंजारा समुदाय के धर्मगुरु संत सेवालाल और जगदम्बा भवानी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

समाज की महिलाओं के माध्यम से कलश यात्रा और पुरुष बच्चों युवाओं के द्वारा गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए भव्य रूप में विशाल शोभा कलशयात्रा निकालकर गांव की गलियों में भ्रमण के पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, प्रदेश अध्यक्ष बंजारा समाज सदाशिव नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोण्डागांव शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, सरपंच प्रतिनिधि मोहलई जयराम नेताम सहित अन्य लोगों का समाज के पदाधिकारी वरिष्ठ लोगों का समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया।

 देवचंद मातलाम ने बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि, समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, तभी समाज का उत्थान जल्द संभव है। माता बहनों वरिष्ठजनों से अपने बच्चों को पढ़ालिखा कर प्रशासनिक अधिकारी बनाने को कहा, साथ ही युवाओं को समाज के प्रति अच्छे कार्य के साथ समाज में एकता के साथ चलने को कहा। सदाशिव नायक ने सेवालाल महाराज के बताए रास्ते पर चलने को कहा। ऐसे ही जयंती के साथ सभी सामाजिक कार्यों को करने को कहा गया, ताकि सभी लोग समाज से जुड़ सके।

 इस अवसर पर संरक्षक सुखिया चौहान, जिलाध्यक्ष  लोकनाथ राठौर, उपाध्यक्ष जीवन राठौर, सचिव महेश नायक, सहसचिव धरम लाल नायक, प्रवक्ता मोती लाल राठौर, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुरषोत्तम नायक, उपाध्यक्ष आंनद पवार, सचिव दीपक नायक, सहसचिव देवेश राठौर, प्रवक्ता मदन लाल राठौर, वरिष्ठ जन नंदलाल राठौर, अखिलेश राठौर, रामकुमार भारद्वाज, अरुण पम्हार, देवेश राठौर सहित बंजारा समाज के महिला पुरूष व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news