बलौदा बाजार

ट्रेन में यात्रियों को लगेंगे रायपुर के लिए 40 और बिलासपुर के लिए 30 रुपये
17-Feb-2021 4:59 PM
ट्रेन में यात्रियों को लगेंगे  रायपुर के लिए 40 और  बिलासपुर के लिए 30 रुपये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 फरवरी।
सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर तीन गुना किराया ले रहे रेलवे का नया फैसला आया है। इसके मुताबिक रायपुर की ओर यदि डब्ल्यूआरएस कालोनी तक की यात्रा करनी हो तो 30 रुपये लगेंगे।
बलौदाबाजार विकास खंड भाटापारा सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर तीन गुना किराया ले रहे रेलवे का नया फैसला आया है। इसके मुताबिक रायपुर की ओर यदि डब्ल्यूआरएस कालोनी तक की यात्रा करनी हो तो 30 रुपये लगेंगे। यदि रायपुर का टिकट चाहिए तो 40 रुपये। वहीं बिलासपुर की ओर किसी भी स्टेशन की टिकट 30 रुपये में मिलेगी। रियायत इतनी ही दी गई है कि इन ट्रेनों में आरक्षण की आवश्यकता नहीं है।

बिलासपुर की ओर के लिए किराया: भाटापारा से बिलासपुर जाने के लिए बीच में पडऩे वाले स्टेशन निपनिया, दगौरी, बिह्ला, चकरभाटा और दाधापारा जैसे किसी भी स्टेशन के लिए रेलवे ने किराया 30 रुपये तय किया है। यह किराया अंतिम स्टेशन बिलासपुर तक फिक्स है। नाराज यात्रियों ने कहा कि यानी स्पेशल एक्सप्रेस की ही तरह लोकल को स्पेशल बनाकर किराया दोगुना किया जा चुका है।

भाटापारा से रायपुर जाने के बीच के स्टेशन चाहे हथबंद, तिल्दा, बैकुंठ, सिलयारी, मांढऱ, उरकुरा और डब्ल्यूआरएस कालोनी के लिए 30- 30 रुपये देने होंगे। यदि आगे बढ़े याने रायपुर की यात्रा करनी है तो 40 रुपये लगेंगे। मतलब भाटापारा से डब्ल्यूआरएस कालोनी तक की यात्रा के लिए टिकट दर 30 रुपये की जा चुकी है। जबकि रायपुर के लिए 10 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। राहत केवल इतनी ही है कि स्पेशल लोकल की यात्रा के लिए आरक्षण की बाध्यता नहीं है।

कुलियों की आवाजाही की मंजूरी
सीआफ और रिसीव की अनुमति नहीं मिलने के बाद यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्लेटफार्म पर कुलियों की आवाजाही और सुविधा मंजूर कर दी गई है। लिहाजा अब सामान के साथ आने जाने में हो रही परेशानी दूर हो चुकी है। इस समय प्लेटफार्म पर 3 कुलियों की उपस्थिति को अनुमति दे दी गई है। लेकिन सी आफ रिसीव और प्लेटफार्म टिकट की सुविधा अब भी बंद है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news