बलौदा बाजार

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध, कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा
19-Feb-2021 5:02 PM
 केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध, कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 फरवरी।
कांग्रेसियों ने गुरुवार को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसान अधिकार पदयात्रा सेम्हराडीह से निकाली, जो सुहेला में समाप्त हुई। कांग्रेसियों ने किसानों की मांगों का समर्थन करते केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानून को निरस्त करने की मांग उठाई। 

इस दौरान किसानों को संबोधित करते जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय के विरोध में अब प्रदेश के सभी किसान आगे आ गए हैं। पदयात्रा में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, गिरीश देवांगन, शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, प्रेमचंद जायसी, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, रमेश घृतलहरे, सुमीत्रा घृतलहरे, केके वर्मा, सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news