कोण्डागांव

फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने पर पुरस्कार राशि
19-Feb-2021 9:09 PM
  फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने पर पुरस्कार राशि

कोण्डागांव, 19 फरवरी। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने वाले को पुरस्कार राशि की घोषणा की है।

थाना कोण्डागांव के एससी, एसटी एक्ट के आरोपी डॉ. कामोद उर्फ कुमुद कुमार चन्द्राकर (47) निवासी कोपाबेड़ा, थाना कोण्डागांव, अपराध घटित कर घटना दिनांक से फरार हो गया है और प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया गया किन्तु आरोपी का अब तक कोई पता नहीं चला है। अत: इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषणा की गई है कि, जिला कोण्डागांव के उक्त प्रकरण के फरार आरोपी के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने पर उक्त व्यक्ति को ईनामी उद्घोषणा के तहत 5 हजार रूपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा और पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव का निर्णय अंतिम होगा।

इस संबंध में जन सामान्य संपर्क के लिए पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव, अति, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस नियंत्रण कक्ष व थाना प्रभारी कोतवाली पर कॉल कर के जानकारी दे सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news