कोण्डागांव

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली
20-Feb-2021 9:18 PM
  कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 फरवरी। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन व केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोण्डागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 20 फरवरी को शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय से लेकर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए कलेक्टर कार्यालय कोण्डागांव तक लगभग 6 किलोमीटर ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

यह ट्रैक्टर रैली महाविद्यालय स्थित वीर शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व अमर वीर शहीद गुण्डाधुर अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ ट्रेक्टर रैली प्रारम्भ की गई थी। आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आयोजित इस रैली में ट्रैक्टर सहित विभिन्न गांवों के किसान भाइयों का हुजूम देखने को मिला। जहां भारी तादात में ट्रैक्टर थे तो वहीं साथ में किसानों का हुजूम भी साथ था। कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व कोण्डागांव जिला के संगठन प्रभारी यशवर्धन राव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने की।

उक्त रैली कोण्डागांव के विभिन्न मार्गों से होकर जिला कार्यालय पहुंची। जहां डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई। साथ ही महंगाई पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार को आदेशित करने का निवेदन किया गया। रैली के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में लगातार नारे गूंजते रहे। वहीं कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेसजन व किसान भाई मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news