बलौदा बाजार

केंद्र सरकार पेट्रोलियम दामों में अंकुश लगाने अक्षम-शकुंतला
21-Feb-2021 7:14 PM
 केंद्र सरकार पेट्रोलियम दामों में  अंकुश लगाने अक्षम-शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 21 फरवरी। केंद्र सरकार की पेट्रोलियम पदार्थों पेट्रोल डीजल मिट्टीतेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण देश महंगाई की मार झेलने मजबूर है । इन दिनों लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते मध्यम वर्ग की महिलाओं को जिस प्रकार से घर का बजट बनाने में मुश्किलों से जुझते हुए देखा जा रहा है, मगर वहीं दूसरी ओर जिस प्रकार से बीते हुए दिनों केन्द्र सरकार द्वारा अचानक से गैस सब्सीडी वाले गैस सिलेण्डरों में बढ़ोत्तरी की गई है। उसके चलते लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है। उक्त उद्गार क्षेत्रीय प्रवास पर लवन ग्रामीण इलाकों पर पहुंची विधायक शकुंतला साहू कसडोल विधायक एवम संसदीय सचिव शकुंतला साहू नें ग्राम मुंडा में  शनिवार को व्यक्त किया।

गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर जब क्षेत्र की विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि निश्चित तौर से केन्द्र की सरकार पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने से उन गरीब परिवारों के लिए दुखदाई है जो बड़ी मुश्किलों के बीच अपने परिवार का भरण-पोषण करते हुये देखे जा रहे है। लगातार बढ़ रही महंगाई के बाद अब गैस सिलेण्डरों के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने निश्चित तौर से केन्द्र सरकार के उस चेहरों को सामने लाकर खड़ा कर दिया है, जो जनता के बीच सिर्फ झूठे वादों के भरोसे वाहवाही लूटते हुये अपने आपको जनता का हितैषी बताने का प्रयास करती है।

आज पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ोतरी का असर हर सामग्री पर पडऩे के कारण उसके दाम सातवें आसमान की ओर जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news