बलौदा बाजार

बाइक को टक्कर मारने के बाद खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 12 यात्री घायल, सिपाही की मौत
21-Feb-2021 7:27 PM
बाइक को टक्कर मारने के बाद खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 12 यात्री घायल, सिपाही की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार/कसडोल,  21 फरवरी। जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के कटगी गांव के पास शनिवार दोपहर को बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार बस खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए हैं। उन्हें कसडोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार कांस्टेबल को टक्कर मारने के बाद ही बस खाई में पलटी थी। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और खलासी दोनों भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक, न्यू इंडिया राजधानी ट्रैवल्स की बस शनिवार दोपहर को गिधौरी से बलौदाबाजार जा रही थी। अभी बस कटगी गांव के पास पहुंची ही थी कि आगे जा रहे बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल उमा शंकर साहू को पीछे से टककर मार दी। टक्कर लगते ही उमाशंकर उछलकर सडक़ पर जा गिरे और सिर पर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर लगने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और सडक़ से नीचे गिरकर पलट गई।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण दौडक़र मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस बीच सूचना मिलने पर कसडोल और गिधौरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। गनीमत रही कि बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे। बस की टक्कर से मारे गए कांस्टेबल उमाशंकर राजादेवरी थाने में पदस्थ थे और 2 घंटे पहले ही थाने से छुट्टी लेकर निकले थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news