बलौदा बाजार

सरकारी कामकाज को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारी आमने-सामने, कलेक्टर से हुई एसडीएम की शिकायत
04-Mar-2021 7:53 PM
 सरकारी कामकाज को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारी आमने-सामने, कलेक्टर से हुई एसडीएम की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 फरवरी। भटगांव व बिलाईगढ़ नगर पंचायत में गौठान, सडक़ चौड़ीकरण और अन्य विकास कार्यों के लिए जमीन आबांटन को लेकर जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों में तनातनी नजर आ रही है। नगर पंचायत के पार्षद एल्डरमेन सहित जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम  पर विकासकार्यों को अवरूद्ध करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मिलकर शिकायत की।

ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले ही में अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की थी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि भटगांव बिलाईगढ़ नगर पंचायत के पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम पर विकासकार्यों को अवरुद्ध करने का आरोप लगाए हैं। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान का जमीन आबंटन नहीं मिलने के कारण नहीं बन पा रहा है। वहीं सडक़ चौड़ीकरण का कार्य भी अवरुद्ध है। एसडीएम हठधर्मिता दिखा रहे है।  जिस पर हम सबने कलेक्टर से मिलकर आवेदन के माध्यम से शिकायत की है।

नपं उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से जो सहयोग मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है। हमारे साथ अपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।

 बिलाईगढ़ और भटगांव नगर पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर को लिखित ज्ञापन दिया है। कलेक्टर ने आस्वश्त किया है कि विकास के सभी कार्यों को संपादित किया जाएगा और हर तरह का सहयोग प्रशासन की ओर से किया जाएगा।

कलेक्टर सुनील जैन ने तत्काल फोन कर एसडीएम को विकासकार्यों को प्रारंभ करवाने को कहा है। कलेक्टर सुनील जैन ने इस पर बताया कि शिकायत मिली है और एसडीएम को तत्काल विकासकार्यों को करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news