महासमुन्द

दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त
05-Mar-2021 4:54 PM
दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 मार्च।
नगर पालिका की टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने वालों के खिलाफ  फिर से अभियान शुरू किया है।  गुरूवार को शराब दुकान के पास चखना सेंटरों में पहुंचकर पालिका की टीम की प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने वाले चार दुकानदारों के चालान काटा है। 

प्रतिबंधित पॉलीथिन भी जब्त की गई और कहा गया कि अब यह अभियान नियमित तौर से संचालित होगा। यह भी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में दोबारा से प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली तो दस गुना तक जुर्माना लगाया जा सकता है। नगर पालिका की टीम ने चखना दुकानों पर औचक छापेमारी ओम प्रकाश कौशिक, संतोष भोई, बादल बघेल तथा अनवर खान से 5 किलो पालिथिन, डिस्पोजल जब्त किया है। नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श के नेतृत्व में सफाई मित्र अजय घृतलहरे,अंशुल भारतीय, संतोष तिवारी, खेमराज साहू, राजेंद्र नागपुर,ए विक्रम साहू, अजय प्रधान, मोहन दास मानिकपुरी ने इस काम में सहयोग किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news