बलौदा बाजार

ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने ट्रैक्टर को लिया चपेट में, 2 मौतें, 3 घायल
06-Mar-2021 4:43 PM
ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने ट्रैक्टर को लिया चपेट में, 2 मौतें, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल/बलौदाबाजार, 6 मार्च।
शुक्रवार कसुबह मुण्डा और लाहोद के मध्य  कसडोल तरफ से बलौदाबाजार की ओर जा रही ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ट्रैक्टर व ट्रक चालक फंस गए।  करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक व ट्रैक्टर में सवार लोगों को व 5 घंटे से अधिक समय तक बुरी तरह फंसे ट्रैक्टर चालक क्रेन की मदद से निकाला गया। काफी देर तक ट्रैक्टर में दबे होने की वजह से टेक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक सहित तीनों घायलों को बलौदाबाजार प्राथमिक उपचार पश्चात रायपुर रिफर किया गया। जिसमें एक की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को होने के बाद ग्रामीणों के द्वारा मुआवजा के लिए कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया। वहीं ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम किये जाने की खबर मिलते ही मौके पर एसडीओपी सुभाष दास बलौदाबाजार यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह कसडोल टीआई अरुण साहू तहसीलदार बलराम तंबोली व नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारा मौके पर पहुंचकर मृत चालक के परिजनों को 25 हजार रूपये का मुआवजा दिया गया। मुआवजा मिलने के बाद मामला शांत हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 6 बजे चिरपोटा पुल व लाहोद के बीच ग्राम कारी की ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक सीजी 04 एच डब्ल्यू 3139 लकड़ी भरकर लाहौद आरा मिल चिरवाने जा रही थी। पीछे तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 एयू 7776 का चालक ओवरटेक करने के चक्कर में बलौदाबाजार से मुण्डा की ओर जा रही ट्रक क्रमांक एचआर 61 ए 8907 को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि रोड किनारे के पेड़ ने रोक लिया। पेड़ से वाहन वही पर रूक गया। जिससे ट्रैक्टर में सवार लोग तो बच गये लेकिन ट्रैक्टर व ट्रक चालक व ट्रैक्टर में सवार लेग बुरी तरह से वाहन में ही फंस गये थे जिसे क्रेन की सहयोग से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। काफी देर तक वाहन में ही फंसे होने व दब जाने की वजह से ट्रैक्टर चालक हेमराम वर्मा पिता लतेलू वर्मा (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेक्टर पर सवार महेन्द्र साहू 45 वर्ष, टेकराम रजक 35 वर्ष, बिसाहत वर्मा 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम कारी बुरी तरह से घायल हो गए, जिसे बलौदाबाजार में प्राथमिक उपचार पश्चात रायपुर भेज दिया गया था, जिसमें से एक व्यक्ति महेन्द्र साहू की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। लवन पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news