बलौदा बाजार

कोरोना: बलौदाबाजार जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठ रही
08-Apr-2021 8:03 PM
कोरोना: बलौदाबाजार जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठ रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अपै्रल। 
जिले में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं।
वहीं लगातार बढ़ते संक्रमण और प्रशासनिक नियंत्रण से बाहर होती परिस्थितियों को देखते हुए ‘छत्तीसगढ़’ से बातचीत में संसदीय सचिव, स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष तथा सत्तारूढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भी लॉकडाउन की जरूरत बताई, वहीं जिला के नोडल अधिकारी भी महामारी के संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरी बता रहे हैं।

गाइडलाइन का उल्लंघन
लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय होने के बावजूद नगर में गाइडलाइन में निर्धारित अवधि के पश्चात भी दुकानें खुली रखते हुए बिना मास्क के समान क्रय-विक्रय करते हुए प्रशासन आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि सकरी बाइपास के समीप स्थित थोक सब्जी मंडी में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में शामिल लोगों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करने की जानकारी मिलने के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।  लापरवाही तथा होमआईसोलेशन के नाम पर संक्रमित मरीजों के खुले घूमने के चलते भी जागरूक जनता भयभीत है।

तत्काल लॉकडाउन लगाए प्रशासन- प्रमोद
बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने भी बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन पर जोर दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि लापरवाही के चलते जिले में कोर्ट संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद प्रशासन सख्ती दिखाने के बजाय महज खानापूर्ति कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने में लगी है। समय रहते यदि जनता और प्रशासन कोविड संक्रमण को रोकने के लिए एकजुट नहीं हुए तो आने वाले समय में स्थिति और भयावह हो सकती है। प्रशासन को बिना किसी के दबाव में आए शक्ति दिखाने हुए अन्य जिलों के भांति तुरंत संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर देना चाहिए।

लॉकडाउन का विकल्प चुने प्रशासन -शकुंतला 
छत्तीसगढ़ प्रशासन में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि जिले में जिस तेजी के साथ को रहना संक्रमण फैल रहा है या हम सभी के लिए चिंता का विषय है। अभी तक कोरोना संक्रमण को लेकर लोग बेपरवाह थे, किंतु कोविड से हो रही मौतें के आंकड़े से अब लोगों में दहशत दिखाई पड़ रही है। जिले में प्रतिदिन लॉकडाउन के साथ नियमों का पालन हेतु शक्ति भर्ती उसी तरह हमारे जिले में सभी एकदम उठाए जाने चाहिए, जिससे लोगों की आवाजाही बंद होने के साथ संक्रमित मरीजों की पहचान करने में मदद मिले किंतु इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार जिला प्रशासन को है।

कठोरता दिखाएं प्रशासन -हितेंद्र 
बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिले में जिस तेजी के साथ  कोविड संक्रमण फैलने तथा कोरोना से लगातार मौत होने का सिलसिला जारी है। यह चिंता का विषय है। जिले में कोर्ट गाइडलाइन का पालन करने में लगातार लापरवाही बरतने जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा शक्ति नहीं दिखाए ऐसे लोग बेखौफ नजर आते हैं। कोविड संक्र्रमण को रोकने के लिए इसकी चैन टूटना जरूरी है अत: प्रशासन को लॉकडाउन लगाने पर विचार के साथ ही कठोरता दिखानी चाहिए।

नियमों के उल्लंघन पर हो सख्त कार्रवाई- चितावर 
नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार के अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय में होने के बावजूद में प्रशासन की मौजूदगी का एहसास नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण मरीजों की जानकारी देने में परहेज करने से कई कोरोना संक्रमण मरीज खुले आम घूम कर संक्रमण फैलाने में लगे हैं। जनता तथा शासन प्रशासन द्वारा भर्ती जा रही है। 

लापरवाही के कारण ही पूर्णा संक्रमण तेजी से फैल कर लोगों को चपेट में ले रहा है। संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए लॉकडाउन ही मात्र उपाय हैं अत: प्रशासन लाख डाउन करने के साथ नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्ती दिखानी होगी तथा कोरेना संक्रमण को रोका जा सकता है।

लॉकडाउन लगाने से मिलेगी संक्रमण की चयन तोडऩे में मदद- डॉक्टर प्रेमी
जिले में कोरोना संक्रमण फैलाने की गति को देखते हुए संक्रमण की चैन तोडऩा जरूरी है। इसके लिए शांति पूर्वक लॉकडाउन की जरूरत है उक्त बातें जिला कोविड नोडल अधिकारी डॉ.राकेश प्रेमी ने कहा प्रेमी के अनुसार कोणासन क्रमांक अन्य जिलों में लॉकडाउन के साथ नियमों के पालन हेतु शक्ति बढ़ती जा रही है। 
उसी तरह हमारे जिले में भी कदम उठाए जाने चाहिए, जिससे लोगों की आवाजाही बंद होने के साथ संक्रमण मरीज की पहचान करने में मदद मिले किंतु इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार जिला प्रशासन को है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news