बलौदा बाजार

73 बिस्तर वाले जिला कोरोना अस्पताल में 231 भर्ती
08-Apr-2021 8:31 PM
73 बिस्तर वाले जिला कोरोना अस्पताल में 231 भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अप्रैल।
  कोविड अस्पतालों में बेड कोरोना मरीजों से फुल हो चुके हैं। बेड व वेंटिलेटर के लिए मरीज भटक रहे हैं। 73 बिस्तर वाले जिला कोविड अस्पताल में 231 मरीज भर्ती है जिसमें 93 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। सकरी के 170 बिस्तरों वाले कोविड सेंटर में 170 मरीज हैं, वहीं सिमगा के 66 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल में 90 मरीजों को रखा गया है। 
 सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि रविवार या सोमवार से हम 50 बिस्तरों वाले कसडोल और 100 बिस्तरों वाले बिलाईगढ़ के कोविड सेंटरों को फिर से खोलने जा रहे हैं।

वैक्सीन की 39 हजार डोज पहुंची
जिले में टीके का टोटा था, वैक्सीनेशन की तुलना में वैक्सीन की आपूर्ति कम पड़ रही थी इसलिए 130 टीकाकरण केंद्रों को घटाकर 50 कर दिया गया था। बुधवार को 39 हजार वैक्सीन की डोज जिला अस्पताल को मिली हैं जो अगले तीन दिनों के लिए पर्याप्त हैं। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिवकुमार ने बताया कि 4 हजार डोज का स्टॉक जिला अस्पताल के कोल्ड चैन में पहले से ही है। जिले में अब तक 1 लाख 41 हजार डोज लगाई जा चुकी हैं।

फजीहत के बाद सुधारी व्यवस्था
गांव की पंचायतों से माल वाहक वाहनों में भरकर टीका लगवाने कोरोना सेंटरों तक पहुंचाएजाने के तौर-तरीके से फैल रहे संक्रमण से जिला प्रशासन की हुई फजीहत के बाद मंगलवार को पंचायतों को भी निर्देश दे दिए गए थे कि वे ग्रामीणों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्रों तक लाएं ताकि संक्रमण न फैले। इसका असर बुधवार को टीकाकरण केंद्रों में दिखा 14 से 15 हजार लोगों को टीके लग रहे थे वहीं बुधवार को 11 हजार लोगों को टीके लगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news