बलौदा बाजार

निर्माणाधीन मकान और घर में चोरी
08-Apr-2021 8:51 PM
 निर्माणाधीन मकान और घर में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अपै्रल।
जिले में तीन अलग-अलग जगहों में चोरी के मामलों पर थानों में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंधा के एक किराना दुकान में चोरों ने धावा मारकर 35000 के सामान को पार कर दिया ग्राम पहला निवासी लालचंद बांधे 55 वर्ष में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 6 अप्रैल की रात्रि 7 बजे हुआ गांव के तालाब पार में स्थित अपने किराना दुकान में ताला लगा कर घर चला गया था, 7 अप्रैल की सुबह 5 बजे दुकान खोलने के लिए आया तो दुकान में लगा एक ताला नहीं था ताला लगाने का कुंदा भी टूटा हुआ था दरवाजा खोलकर अंदर गया तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था सामान चेक करने पर दुकान में रखे एक टीन तेल 1 लीटर वाला 10 नग वाला 15 नग सरसों तेल आटा 5 किलो निरमा साबुन सलोनी पैकेट बिस्किट पैकेट का पैकेट राहर दाल बेसन पैकेट कोलगेट पोहा पैकेट और गला में रखे नगद 6000 कुल 35000 चोरी होना पाया। 

 जिला मुख्यालय से लगे गणेश चौक में घर के अहाते में रखें भवन निर्माण के करीब 15000 के सामान को अज्ञात चोरों ले उड़े प्राथमिक राकेश ठाकुर  31 साल निवासी ग्राम गणेश चौक बलौदा बाजार में थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गणेश चौक में उनका मकान निर्माण का काम चल रहा है घर का बिजली फिटिंग प्लंबर सिविल का काम किया जा रहा है 6 अप्रैल की रात बिजली फिटिंग पीवीसी जंक्शन बॉक्स 20 नग एंड 10 नग हेड कटर मशीन एक प्लंबिंग ठेकेदार का सामान बेड 1 इंच 20 इंच 20602 प्ले सिविल ठेकेदार का सामान लोहे का चैनल एक रोड में एक गाड़ी एक पवाड़ा बस असमान एलुमिनियम प्रेम करीब 13 कुल कीमत 15000 अज्ञात चोरों ने पार किया

जेवरात व नगदी सहित 30000 की चोरी
पुलिस चौकी लवन के अंतर्गत ग्राम चरपोटा में 6 से 7 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा मारकर सोने चांदी के जेवरात व नगद सहित कुल 30000 की चोरी को अंजाम दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम उत्तम वर्मा 58 वर्ष निवासी ग्राम सिरपुर ठाणे पुलिस चौकी लवन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अप्रैल को खाना खाकर रात्रि 9 बजे अपनी पत्नी के साथ घर में पर्ची में सोया था।

7 अप्रैल को प्रात: 6 बजे सोकर उठा तो पर्ची पर दरवाजा बाहर से बंद था घर के बाहर में कमरे के अंदर रखे कुंदन जिसमें नगद 13000 चांदी के दो नाक पायल चाबी छल्ला क्लिप सोने का एक नग लाकेट कीमत लगभग 17000, 30000 तथा एक बैग में रखे प्रार्थी की पुत्री लीलावती वर्मा रोजगार सहायक स्टेशन एवं अन्य दस्तावेज को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए रिपोर्ट पर थाना पुलिस जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news