बलौदा बाजार

अलग-अलग जगह से शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
09-Apr-2021 8:58 PM
 अलग-अलग जगह से शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 अप्रैल।
पुलिस ने 2 अलग-अलग जगह से शराब जब्त कर युवक और महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार टीआई सी.आर. चन्द्रा थाना प्रभारी पलारी के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध शराब, जुआ, सट्टा रेड कार्यवाही पर देहात रवाना हुई थी। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम अमेरा के भरथरी टंडन अपने घर के सामने अवैध रूप से हाथ भ_ी महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहान के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी भरथरी टंडन 28 वर्ष अमेरा थाना पलारी जिला बलौदाबाजार के कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टिक जरीकेन 05 लीटर क्षमता वाली में कुल 5 लीटर एवं 01 लीटर वाली किल्ले पानी बाटल में 01 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कुल 06 लीटर किमती 600/रूपये एवं बिक्री रकम 730/रूपये जुमला 1330/रूपये को जब्त कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

इसी क्रम में ग्राम वटगन के केशरी बाई खरे अपने घर परछी में अवैध रूप से हाथ भ_ी महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहान के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर केशरी बाई खरे वटगन थाना पलारी जिला बलौदाबाजार के कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन 15-15 लीटर क्षमता वाली में कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कुल 4500/रूपये को  जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसको न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news