बलौदा बाजार

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने निर्देश, सेमरिया घाट स्थित जिला बॉर्डर होगा सील
11-Apr-2021 6:24 PM
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने निर्देश, सेमरिया घाट स्थित जिला बॉर्डर होगा सील

एसडीएम ने ली विभाग प्रमुखों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 अप्रैल।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रविवार से पूरे जिले में लॉकडाउन किया गया है। इसी परिपेक्ष्य मे आज एसडीएम इंदिरा देवहारी ने सभी विभागों के प्रमुखों की एक बैठक ली। 

बैठक में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने निर्देश दिए गए। जिला कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के तहत सभी विभागों को उसके पालन सुनिश्चित करने कहा गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बेवजह घर से न निकलं।े आज उन्होंने शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। विदित हो कि रविवार शाम 6 बजे से लॉक डाउन प्रारंभ हो जायेगा जिसमें सिर्फ  मेडिकल स्टोर्स को समय तक खोलने की इजाजत दी गई है। दूध विक्रेताओं को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तथा शाम को 5 बजे से 6:30 बजे तक दूध विक्रय करने की इजाजत दी गई है वहीं पशुआहार को भी उक्त समय पर दुकान खोलने की इजाजत दी गई है।  बाकी सभी दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है।

बैठक में शामिल शहर थाना के उपनिरीक्षक हितेश जंघेल ने बताया कि सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल लगाया जायेगा तथा लॉक डाउन का कडाई से पालन कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिसको कोविड का टीका लगवाने हॉस्पिटल जाना है उन्हे ंआन लाईन पर्ची दिखाना होगा। इसके लिए वे उनके वेबसाईट पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।  बैठक में प्रमुख रूप से एसडीएम इंदिरा देवहारी, तहसीलदार ज्योति मसियारे, नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, कावेरी मुखर्जी, मोहित अमिला, बीएमओं डॉ.राजेन्द्र माहेश्वरी, सीएमओं आशीष तिवारी, शहर थाना उपनिरीक्षक हितेश जंघेल, ग्रामीण थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news