बलौदा बाजार

कोरोना के मिले 668 नये मरीज, 9760 को टीका
11-Apr-2021 8:50 PM
 कोरोना के मिले 668 नये  मरीज, 9760 को टीका

अब तक लगभग डेढ़ लाख लोगों को लगा टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 अप्रैल।
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 668 नये रोगी सामने आए हैं। यह संख्या एक दिन में मिले कोरोना मरीजों की अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। जिले में अब तक कोरोना के 13606 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 95 मरीज़ों के ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। अब तक 10340 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 3087 है, जिनका होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है।

सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना जांच और टीकाकरण के काम में और तेज़ी आई है। उन्होंने बताया कि 3181 लोगों की कोरोना जांच की गई, जो कि निर्धारित लक्ष्य से 171 प्रतिशत ज्यादा है। 

इसी प्रकार 9760 लोगों को शनिवार को कोरोना टीका लगाया गया। अब तक लगभग डेढ़ लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news