बलौदा बाजार

10 दिनों के लिए लॉक हुआ जिला
12-Apr-2021 7:22 PM
10 दिनों के लिए लॉक हुआ जिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 12 अप्रैल।
जिला रविवार की शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए लॉक हो गया। लॉकडाउन की अवधि में राशन दुकानें, सब्जी मंडी भी बंद रहेगी। सिर्फ दूध सुबह 6 से 8 बजे तक केवल दो घंटे मिलेगा। लॉकडाउन शुरू होने से पहले दिन में बाजार में लोगों की अच्छी भीड़ रही।

बाजार में भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम के हालात रहे। इस दौरान लोगों में संक्रमण का डर दिखाई नहीं दिया। हालांकि ज्यादातर लोगों ने मास्क तो लगा रखा था, लेकिन सोशल डिस्टेंस का ख्याल न ग्राहकों ने रखा न दुकानदारों ने रखा। शाम 6 बजते ही शहर में सन्नाटा पसर गया। जैसे ही शाम के 6 बजे, सायरन बजाते हुए वाहनों से पुलिस और प्रशासनिक अफसर बाजार में निकले। वाहन में लगे लाउड स्पीकर से दुकानें बंद करने और घरों में रहने की अपील की जाती रही। कुछ देर पहले जहां जाम जैसे हालत थे मगर थोड़ी देर बाद ही वहां सन्नाटा पसर गया। कुछ देर में ही सभी दुकानें बंद हो गईं। सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले रहे।

दोपहर के बाद खाली हो गए कई एटीएम
लॉकडाउन की घोषणा होते ही रविवार को एटीएम के बाहर उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान धारा 144 और शारीरिक दूरी के सारे नियम टूटे। 
लॉकडाउन के चलते लोग 10 दिनों में पडऩे वाली आवश्यक सामग्रियों की खरीददारी करने के लिए जब बाजार आए तो उन्हें एटीएम पर ही भरोसा था, मगर शहर के 11 एटीएम में से सिर्फ गार्डन चौक स्थित एक्सिस बैंक और एसबीआई बैंक के एटीएम में ही पैसे थे, बाकी सारे एटीएम दोपहर के बाद खाली हो गए थे। आज जिले के सभी एटीएम में कैश डाला जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news