बलौदा बाजार

लॉक डाउन के तीसरे दिन भी संक्रमितों की संख्या कम नहीं, एसडीएम ने घरों मे रहने की अपील
15-Apr-2021 5:47 PM
लॉक डाउन के तीसरे दिन भी संक्रमितों की संख्या कम नहीं, एसडीएम ने घरों मे रहने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 15 अप्रैल।
नगर में आज लॉकडाउन के तीसरे दिवस भी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन व नगर प्रशासन के द्वारा चारों दिशाओं में गई चौक चौबंद व्यवस्था के तहत सन्नाटा पसरा रहा तथा नगर के सीमाओं को प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से सील कर दिया है जिसके कारण बाहर से आने जाने वाले लोगों पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं तथा उनसे पूछताछ के उपरांत ही समझाईश के बाद आने-जाने दिया जा रहा है। 

विदित हो कि इस कोरोना संक्रमण चेन को तोडऩे के लिये जिला प्रशासन के द्वारा 10 दिनो का लॉक डाउन किया गया है जिसमें मात्र मेडिकल, दूधवालो के अलावा आवश्यक सेवा के तहत आने वाले को ही कुछ घंटों के लिए ही छूट दिया गया। 

वर्तमान में कोरोना संक्रमण इतनी तेजी सेअपना पैर पसार रहा है जिसे रोकने हेतु प्रशासन हर तरह के कवायद शुरू कर दी है तथा जनता से सहयोग की अपील भी लगातार की जा रही है कि जरूरत हो तो ही अपने घरो से मास्क पहनकर, सैनिटाईजर होकर ही निकले क्योंकि पिछले दिन एक दिन मे 260 संक्रमित मरीज पाए गए थे।

 दूसरे दिन 103 मरीज पाए गए. इस संबंध मे एसडीएम इंदिरा देवहारी ने बताया कि टेंहका मे स्थित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास को मरीजों की संख्या देखते हुए तैयार कराया जा रहा है जिसमें लगभग 70 मरीजों को रखने की व्यवस्था बनाया जा रहा है जिसकी तैयारी की जा रहीं है। इसके पूर्व सुरखी मे कोविड हास्पिटल प्रारंभ किया गया है जिसमे संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है प्रशासन की ओर से जो भी तैयारी है वह की जा रहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news