बलौदा बाजार

कोरोना के 809 नये मरीज़ों की पहचान, 5 की मौत
17-Apr-2021 5:46 PM
कोरोना के 809 नये मरीज़ों की पहचान, 5 की मौत

बलौदाबाजार, 17 अप्रैल।  कल जिले में कोरोना के 809 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं आज 5 मरीज़ों की मौत भी दर्ज की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज सबसे ज्यादा 257 मरीज़ भाटापारा विकासखण्ड में मिले हैं। इसके बाद 205 मरीज़ बलौदाबाजार विकासखण्ड, 133 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड, 90 मरीज़ बिलाईगढ़ ब्लॉक, 80 मरीज़ सिमगा विकासखण्ड और 44 मरीज़ पलारी विकासखण्ड के शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 18094 तक पहुंच गई है। 213 लोगों को आज छुट्टी भी दे दी गई। 

आज हुई 5 मौत को मिलाकर जिले में कोरोना से मौत की संख्या 194 पहुंच गई है। डॉ सोनवानी ने बताया कि सभी मौत जिला अस्पताल बलौदाबाजार में अलग-अलग तिथियों पर हुई हैं। यह पाया गया है कि जिस दिन अस्पताल में वे भर्ती किये गए हैं, उसी दिन मौत भी हो गई। बीमारी को छिपाकर और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने पर ऐसा हुआ है। जिले में अब सक्रिय मरीज़ों की संख्या 6895 हो गई है, जिनका होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेन्टरों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज 2120 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। टीकाकरण भी 1781 लोगों का आज  किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news