बलौदा बाजार

सांसद छाया वर्मा ने किया कोरोना केयर अस्पताल का निरीक्षण
20-Apr-2021 8:04 PM
सांसद छाया वर्मा ने किया कोरोना  केयर अस्पताल का निरीक्षण

कोरोना संकट से निपटने 10 लाख देने की घोषणा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अप्रैल।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नई मण्डी परिसर में तैयार हो रहे कोविड केअर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर कोविड संकट से निपटने में जिला प्रशासन को अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। 

 इस आशय का अनुशंसा पत्र भी मौके पर ही मौजूद अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता को सौंपा। इस राशि से एक एम्बुलैंस खरीदा जायेगा, जिसका इस्तेमाल सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत शामिल गांवों के मरीजों के लिए किया जायेगा। उन्होंने प्रस्तावित अस्पताल के विभिन्न कमरों में पहुंचकर तैयारियों का अवलोकन किया और अफसरों से चर्चा कर पूरी कार्य-योजना की जानकारी ली। अस्पताल तैयार करने का काम युद्धगति से चल रहा है। अगले तीन-चार दिनों में प्रथम चरण के लगभग सवा सौ बेड के तैयार हो जाने की संभावना है। 

उन्होंने परिसर में मरीज़ों के साथ आये परिजनों के लिए भी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। श्रीमती वर्मा ने अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता से जिले में कोविड के ताज़ा हालात की जानकारी भी ली और आपसी तालमेल के साथ जिला प्रशासन के नेतृत्व में समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अपर कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि नए कोविड अस्पताल निर्माण में सभी जनप्रतिनिधियों एवं ओद्योगिक प्रतिष्ठानों और समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  राकेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पार्षद रूपेश ठाकुर, गोपी साहू, सुभाष राव सहित सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी, पीएचई ईई मरकाम,  गौतम सिंह, मण्डी सचिव योगेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news