कोण्डागांव

लॉकडाउन और शादियां एक साथ, ग्रामीण क्षेत्र बन रहे कोरोना हॉटस्पॉट
28-Apr-2021 6:55 PM
लॉकडाउन और शादियां एक साथ,  ग्रामीण क्षेत्र बन रहे कोरोना हॉटस्पॉट

राज शार्दुल

विश्रामपुरी (जिला कोंडागांव), 28 अप्रैल (‘छत्तीसगढ़’)। जिले में लॉकडाउन लगा है किन्तु जिले भर में बाजे-गाजे के साथ शादियां हो रही है। जहां एक ओर लगातार कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं।शहरी क्षेत्रों के अलावा अब तक दर्जन भर गांव भी हाटस्पाट बन चुके हैं। 

लोग शादियों के लिए प्रशासन से अनुमति तो लिए हैं किंतु कहीं भी कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है।  सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के शादियों में लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है जहां संक्रमण बढऩे का खतरा बना हुआ है। अधिकारियों का तर्क है कि गरीब परिवारों में जहां शादियां हो रही हैं वहां प्रशासन बड़ी रकम का जुर्माना भी नहीं कर पाती क्योंकि लॉकडाउन में जहां लोगों की माली हालत खराब हो चुकी है ऐसी स्थिति में यदि किसी ग्रामीण को भारी-भरकम राशि से अर्थदंड किया जाता है तो उस पर दोहरी गाज गिर रही है वहीं दूसरी ओर कार्यवाही नहीं होते देख ग्रामीणों में लापरवाही बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में कोविड19 का संक्रमण बढऩे की संभावना बनी हुई है। 

शादियों में 20 लोगों की उपस्थिति होनी चाहिए साथ में बाहर सैनिटाइजर एवं साबुन की व्यवस्था हो इसके अलावा सभी लोग मास्क लगाए रखें किंतु शादियों में इसका पालन नहीं होता। जाहिर है प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक शादियों पर ड्यूटी नहीं कर सकते। सरपंच सचिव की स्थिति यह है कि उनको ग्रामीणों से संबंध खराब नहीं करना होता है जिसके चलते हुए ग्रामीणों पर दबाव नहीं डाल पा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को शादियों में  मनमानी करने की खुली छूट मिल जाती है।

गांव बन रहे हॉटस्पॉट
कई शादियों में देखा गया कि जैसे ही अधिकारी जुर्माना लेकर निकल जाते हैं इधर परिवार वालों को खुली छूट मिल जाती है तथा किसी पर कोई रोक-टोक करने वाला नहीं होता। गांव में कोई अन्य कर्मचारी-अधिकारियों को इसकी ड्यूटी नहीं दी जाती कि यहां दोबारा भीड़ इक_ी न हो। यही कारण है कि शादियों में मनमानी बढ़ रही है जिसके चलते कोरोना संक्रमण भी गांव में विकराल रूप ले रहा है अब तक मारंगपुरी, बासकोट, पलना, शामपुर, बड़े डोंगर, बोरगांव, फरसगांव आदि कई गांव कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके हैं।

कोंडागांव जिले के अंतर्गत अब तक 52 विवाहों को अनुमति प्रदान की गई थी जिसमें कोंडागांव तहसील के अंतर्गत सर्वाधिक 34 फरसगांव में 3 माकड़ी में 7 तथा बड़े राजपुर में 3 विवाहों को अनुमति प्रदान किया गया था। 

25 अप्रैल को 20 शादियों का निरीक्षण किया गया जिसमें 8 शादियों में 20 से अधिक लोग पाए गए, जिनसे 35500 वसूल किया गया।
26 अप्रैल को ग्राम सोड़मा, हिरलाभाट, रांधना के विवाह कार्यक्रमों में कोविड नियमों के उल्लंघन पर कुल 19000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया ।
नियमों का उल्लंघन करने पर संबलपुर में 3000 रुपये जुर्माना भीरागांव में 8000 रुपये माकड़ी तहसील के अंतर्गत 2500रुपये तथा बड़े राजपुर तहसील के अंतर्गत 1000 जुर्माना वसूल किया गया है। किंतु कई जगह बिना अनुमति के भी शादियां देखी जा रही है।

जिला कोविड नोडल अधिकारी  पवन प्रेमी ने बताया कि सभी तहसीलों के लिए अलग-अलग टीम गठित कर शादियों की निगरानी की जा रही है, जिसमें एसडीएम तहसीलदार एवं थाना प्रभारी   शामिल हैं। 20 से अधिक संख्या में लोग पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news