बलौदा बाजार

सुनील सोनी ने दी सांसद निधि से दी 4 एंबुलेंस, लोकार्पण
15-May-2021 5:21 PM
सुनील सोनी ने दी सांसद निधि से दी 4 एंबुलेंस, लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 मई। रायपुर के लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने कोविड संकट से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि से 4 एम्बुलेंस वाहन की सुविधा प्रदान की है। इनमें से 2 एम्बुलेंस वाहन बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र और 2 एम्बुलेन्स भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के भाटापारा एवं सिमगा इलाके के मरीजों के उपयोग के लिए है। 
 
श्री सोनी ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के सर्किट हाऊस में आज बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के लिए दिए गए 2 एम्बुलेन्स वाहनों का लोकार्पण किया। उन्होंने वाहनों की विधिवत पूजा-अर्चना कर स्वास्थ्य विभाग को चाभी सौंपी और  हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 
 
सांसद श्री सोनी ने इस अवसर पर कहा कि एम्बुलेन्स सुविधा मिल जाने से मरीज अब आपात स्थिति में समय पर अस्पताल पहुंच पाएंगे और उनकी जान बच पाएगी। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कोरोना के ताजा हालात की जानकारी ली और उपयोगी दिशा-निर्देश दिए। श्री सोनी ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हमें अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। दो गज की दूरी, मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोते रहना तब तक जरूरी है। जब तक कोरोना बीमारी का समूल नाश ना हो जाये। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, शहर मंडल अध्यक्ष सभापति संकेत शुक्ला, सुरेन्द्र टिकरिहा, नंदकुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि मणिकांत मिश्रा, टेसुलाल धुरंधर, योगेश वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news