बलौदा बाजार

भटका दंतैल फसल को कर रहा नुकसान
16-May-2021 1:43 PM
भटका दंतैल फसल को कर रहा नुकसान

खेतों में जाने से डरने लगे हैं किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल,16 मई।
बलौदाबाजार वन मण्डल के उपवन मण्डल कसडोल के वन परिक्षेत्र देवपुर के गांवों की फसल को झुंड से छिटककर एक दंतैल नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे किसान खेतों में जाने से डरने लगे हैं।

कसडोल के जंगल में दो सप्ताह पूर्व वन परिक्षेत्र के जंगल में ग्राम तेन्दुचुआ के नजदीक 18 हाथियों के दल को देखा गया था, जिसे ग्रामीण सामूहिक रूप से भगाने में सफल हुए थे। उक्त हाथियों का दल कोठारी के जंगल से देवगढ़ घाट के पास सडक़ पार कर ग्राम चनहाट के तालाब में पानी पीते नहाते देखा गया था, जो पुन: नवागांव कोठारी तालदादर के फसलों के नजदीक पहुंच गया था, जिसे ग्रामीणों ने भगा दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि उसमें से एक दंतैल हाथी छिटककर तेन्दुचुआ, धमलपुरा, कोसमसरा, गितपुरी, पकरीद के खेतों में फसल को नुकसान कर रहा है। दो दिन पहले 14 मई को ग्राम कोसमसरा के सिचाई तालाब के नजदीक देखा गया है। इस तरह किसी न किसी गांव में रोज हाथी फसलों के नजदीक पहुंच रहा है।

परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम यदु का कहना है कि हाथियों का दल बिखर गया है। कभी 2 हाथी तो कहीं 1 हाथी को फसल के नजदीक देखा जा रहा है, जिसे भगाने के बाद जंगल में चला जा रहा है। इधर वन परिक्षेत्र अधिकारी लवन एन के सिन्हा ने बताया कि 12 मई को ग्राम औराई के पास 3 हाथियों को देखा गया है, जिसे ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से भगाया गया। 
ग्रामीणों के अनुसार रेंजर का कहना है कि रेंज से सटे सिरपुर रेंज के जंगल की ओर चला गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि हाथियों का दल बिखर गया है, जो जंगल से सटे किसी न किसी गांव की फसल के नजदीक पहुंच रहा है। ग्रामीणों में फसल नुकसानी के अलावा जान का भी खतरा बढ़ गया है।

कोठारी के जंगल में हाथियों ने बना रखा स्थाई निवास
बलौदाबाजार वनमण्डल का अभ्यारण्य वन परिक्षेत्र बार नवापारा तथा कोठारी का जंगल पिछले दो-तीन साल से हाथियों का स्थायी निवास बना हुआ है, जो यहां से अन्य 6 परिक्षेत्रों देवपुर, सोनाखान, अर्जुनी, बिलाईगढ़, लवन, रवान तथा महासमुंद वन मण्डल के सटे पिथौरा सिरपुर के जंगलों में विचरण करते हैं। परिक्षेत्र अधिकारी बार नवापारा तथा कोठारी कृषाणु चन्द्राकर तथा पवन सिन्हा का कहना है कि जंगल के भीतर हाथियों का दल होने की खबर है, किंतु संख्या सुनिश्चित नहीं बताया जा सकता है। वन अधीक्षक अभ्यारण्य आर एस मिश्रा ने बताया है कि आसपास के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है तथा हाथियों पर नजर रखी जा रही है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news