बालोद

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों और होम आइसोलेट संक्रमितों को बांटे सूखा राशन-फल
17-May-2021 8:15 PM
 भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों और होम आइसोलेट संक्रमितों को बांटे सूखा राशन-फल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 17 मई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए संयमित जीवन शैली को अपनाने, नियमित योग करने हेतु नागरिको से अपील करते हुए जनजागरण अभियान चलाया।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े ने कहा कि भाजपा में सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा कार्यकर्ता सेवा से जुड़े हुए कार्यों को करने के लिए तत्पर रहते हैं । भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाकडाऊन के दौरान जरूरतमंदों एवं होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों को सूखा राशन, फल, सब्जी का वितरण किया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारकी भी कुशलता की जानकारी लेते हुए सभी के स्वास्थ्य रहने की कामना की।

अनिल खोबरागड़े एवं बालोद जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कासिम कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त के रूप में 520 करोड रुपए की राशि छत्तीसगढ़ के किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर करने एवं में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा छत्तीसगढ की पंचायती राज संस्थाओं को 215 करोड रुपए की राशि आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त राशि से छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से निपटने में  सहायता होगी।

मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य में भाजपा दल्लीराजहरा मंडल के महामंत्री एवं पार्षद बॉबी छतवाल, दक्षेस पटेल, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य सागर गनीर, नगर पंचायत चिखलाकसा के पार्षद व्यंकट राव, शेख प्यारे जान, शब्बीर कुरैशी, काशी राम साहू, रवि सिंह राजपूत आदि ने प्रभावी भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news