बालोद

महिला की हत्या, 2 बंदी
18-May-2021 5:55 PM
महिला की हत्या, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 18 मई।
महिला की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी व सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महामाया थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत कुमुढकट्टा निवासी उमा मंडावी (36 वर्ष) की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात वस्तु से सिर पर वार कर की थी। मृतिका के पति संत राम की रिपोर्ट पर महामाया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान के पर्यवेक्षण में सायबर सेल महामाया व डौंडी थाना प्रभारी की एक टीम गठित किया गया।

टीम ने घटना स्थल पर जाकर गांव में कैम्प कर घटना के संबंध में जानकारी ली। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों तथा महामाया से राजहरा तक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर बारिकी से जांच की गयी, वहीं गांव के कई लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लगातार संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी।

हत्या के संबंध में संदेहियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी ताम्रध्वज (33 वर्ष) निवासी महामाया से बारिकी से पूछताछ करनें पर उसने बताया कि उसे शक था कि उमा बाई के द्वारा उसे आश्रम से निकालने के लिए गांव के लोगों को भडक़ा रही थी। इसी शक पर आरोपी परेशान होकर उसे जान से मारने की योजना बनाकर मौका मिलते ही उसके सिर पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं दुर्गा बाई निवासी महामाया के साथ मिलकर शव को उठाकर सुनसान जगह पर फेंक दिया। दोनों आरोपियों को 17 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news