बालोद

डस्टबीन में ही कचरा डालने नपाध्यक्ष ने किया प्रेरित
24-May-2021 7:34 PM
डस्टबीन में ही कचरा डालने  नपाध्यक्ष ने किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 24 मई। नगर को स्वच्छ रखने और नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर पालिका द्वारा सभी मुख्य चौक-चौराहों, आवासीय क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए डस्टबिन रखवाये जा रहे हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने विभिन्न स्थानों पर रखे गए डस्टबिन का निरीक्षण किया और नागरिकों से कहा कि नगर के सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंक, कुछ लोगों द्वारा कचरे को सावजिनक स्थानों, घर के बाहर, सडकों पर फेंक देते हैं, जिससे गंदगी होती है और उसी से बिमारी फैलती है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सामुहिक प्रयासों से ही समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाया जा सकता है, इसलिए नगर को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक नागरिक अपनी सहभागिता निभाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबीन का उपयोग करें। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना नगर के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, इसलिए सूखा एवं गिला कचरा को यहां वहां ना फेंककर निकाय द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर ही डाले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news