बालोद

एंबुलेंस, दवा व आक्सीजन सिलेंडर सब मुफ्त, ताकि न खोए कोई अपना
26-May-2021 3:19 PM
एंबुलेंस, दवा व आक्सीजन सिलेंडर सब मुफ्त, ताकि न खोए कोई अपना

   राज्य के 9 जिले में भावना फाउंडेशन के 500 से अधिक वालंटियर दे रहे सेवा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 मई।
भावना फाउंडेशन ग्रुप के वालंटियर पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी सेवा दे रहे हैं। मरीजों के लिए हॉस्पिटल, और उनको दवाइयां दिलाने में 500 से अधिक वालंटियर मदद कर रहे हैं। टीम में लड़कियां व महिलाएं , शिक्षक भी हैं।

कोरोना वायरस से जंग में प्रशासन के सहयोग के लिए सभी आगे आ रहे हैं। इस विषम परिस्थिति में भावना फाउंडेशन लोगों की मदद के लिए देवदूत से कोई कम नहीं है। जहां भी, जब भी जिस चीज की जरूरत पड़ती है, इस फाउंडेशन के लोग मदद के लिए हाजिर हो जाते हैं। वह भी सब काम मुफ्त में करते हैं। चाहे कोरोना मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है या एंबुलेस या किसी गरीब को राशन की जरूरत हो। भावना फाउंडेशन केवल बालोद जिले में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के 9 जिले में 500 से अधिक वालंटियर अपनी सेवा दे रहे हैं।

 लोहारा के दीपक थवानी भावना फाउंडेशन के संचालक हैं। वे सोनू सूद की तरह कोरोना मरीजों की हर तरह से मुफ्त में मदद कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बालोद, जशपुर, अम्बिकापुर, बस्तर और इसके अंदरूनी इलाके में भी कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश में भी कई मरीजों के लिए ऑक्सीजन और दवाई की मदद की। 

दीपक थवानी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर टीका तिहार और मरीजों के लिए द्वार स्वास्थ मिशन चला रहे हैं। जिसमें 1000 अलग-अलग तरह के वीडियो स्कूली बच्चों से बनावाकर लोगों को अपील कर रहे हैं कि यदि कोरोना को भगाना है तो टीका लगवाना है।

टैक्सी एंबुलेंस भी फ्री में दे रहे
भावना फाउंडेशन ग्रुप का कोरोना मरीजों के लिए टैक्सी एंबुलेंस मुफ्त में पूरे बालोद जिले में संचालित है। कहीं से भी कोई फोन करता है तो एंबुलेंस पहुंच जाती है। जिन लोगों के पास साधन नहीं है। सरकारी गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उनका सहयोग कर हॉस्पिटल तक मरीजों को पहुंचा रहे हैं। अभी तक 22 गंभीर मरीजों के साथ- साथ अन्य 17 मरीजों को राजनांदगांव और रायपुर हॉस्पिटल तक ले गए है। एंबुलेंस के लिए दीपक थवानी के मोबाइल 9399239210 पर संपर्क कर सकते हैं।

मां की मौत के बाद बनाया ग्रुप और जुट गए सेवा में
दीपक थवानी ने बताया कि 1 मार्च को मेरी मां (गोद लेने वाली) कोरोना पॉजिटिव आई। उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया था, लेकिन तबियत ज्यादा खराब हो जाने के कारण धमतरी में 8 मार्च को उनकी मौत हो गई। इस दिन से मैंने सोच लिया कि अब लोगों को सही समय में इलाज मिले और उनकी जान बचाई जाए इसीलिए भावना फॉउंडेशन ग्रुप बनाया। इस ग्रुप में मेरे साथ अन्य जिले के लोगों जुड़ते गए। कंटेनमेंट ग्राम रायपुरा, बड़भूम रायपुर धमतरी अन्य सहित कई गांव के लोगों को भावना फॉउंडेशन की ओर से राशन देकर मदद की।

मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेन्डर 
भावना फॉउंडेशन गरीबों को सूखा राशन, एंबुलेंस के साथ प्रशासन के सहयोग से मरीजों तक कोरोना की दवाइयां भी पहुंचा रहा है। साथ ही मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी करा रहे हैं। अभी तक 10 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा चुके हैं। जशपुर जिले में 4 ऑक्सीजन सिलेन्डर देकर मदद दी है। बस्तर जिले में  सुदूर जगहों पर ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया। जशपुर के अलावा अम्बिकापुर, सीतापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, बालोद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर आदि जगहों पर इनके वांलटियर काम कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news