बालोद

आनलाइन वीडियो से पालकों से चर्चा
27-May-2021 5:08 PM
आनलाइन वीडियो से पालकों से चर्चा

दल्लीराजहरा, 27 मई। बालोद जिले में करोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे जिले में लॉकडाऊन लगाया गया है जिसके कारण सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद है, बावजूद इसके डौंडी विकासखंड में वेदांता समूह द्वारा संचालित नंदघरों में बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने, पढ़ाई में निरंतरता बनाये रखने, पोषण आहार संबंधित बातों की जानकारी देने के लिए क्लस्टर समन्वय के द्वारा आनलाईन  वीडियो, पोस्टर, आडियो मैसेज के माध्यम से गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में संस्था द्वारा पालकों के लिए आनलाईन सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पालकों को कैसे एक अच्छे माता-पिता बने इस विषय पर डेढ़ घंटे का सत्र संस्था के क्लस्टर समन्वय अलमा द्वारा दिया गया, जिसमें पालकों को रख रखाव, खान पान से लेकर उनके मानसिक स्थिति के अनुसार बच्चों के कार्य में सहयोग कर देखभाल पर विशेष ध्यान की कला बताई गई। पालकों ने अपनी रुचि दिखाई और नंदघर परियोजना का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसी सत्र संस्था द्वारा आयोजित करने का आग्रह किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news