बालोद

जनपद सदस्य ने संक्रमितों को दी भाप मशीन
27-May-2021 5:09 PM
जनपद सदस्य ने संक्रमितों को दी भाप मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 27 मई।
ग्राम पंचायत कुसुमकसा क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस अपने साथियों के साथ बालोद के महावीर कोविड सेंटर में पहुंचकर मरीजों को भाप मशीन, फेस मास्क, सेनेटाइजर एवं एक-एक पौधा प्रदान किया गया।

जनपद सदस्य संजय बैस नें महावीर कोविड सेंटर के छुट्टी हुए मरीजों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना से जंग जीतकर आज आप लोग अपने-अपने घर अपने परिवार के पास जा रहे हैं ये बहुत ही खुशी की बात है। वहीं जो लोग इस कोविड सेंटर में भर्ती हैं और अपना उपचार करवा रहे हैं, वे भी जल्द से जल्द स्वास्थ्य होकर अपने घर जायेंगे, ऐसा हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।

उन्होंने कहा कि महावीर कोविड सेंटर बालोद जिले के लिए वास्तव में एक वरदान है, इस संस्था से जुड़े लोग पूरी ईमानदारी के साथ सेवा भाव व कर्तव्य निष्ठापूवर्क अपना योगदान दे रहे हैं। डॉ. प्रदीप जैन हम सबके आदर्श हैं, मुझे इस संस्था में कुछ सेवा करने का मौका मिला, यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।

डॉ. प्रदीप जैन ने कहा कि संजय बैस और उसके साथियों द्वारा जो इस संस्था में आकर मरीजों को अपनी सेवा प्रदान की गई, इसके लिए वे बधाई के पात्र है, हम सभी इसी तरह मिलजुलकर इन मरीजों को अपने सेवा प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाए, जिससे वे जल्द से जल्द ठीक होकर अपने परिजनों के बीच पहुंचे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news