बालोद

संसदीय सचिव ने किया स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान
28-May-2021 6:29 PM
  संसदीय सचिव ने किया  स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 28 मई। संसदीय सचिव एवं बालोद जिला निषाद समाज के अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद ने  दल्लीराजहरा के निषाद भवन में स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान एवं कोविड सेन्टर के मरीजों को फल, बिस्कुट एवं छाछ वितरण किया गया।

सर्वप्रथम  कुंवर सिंह निषाद ने निषाद भवन दल्ली राजहरा मंदिर में पूजा-अर्चना कर स्वास्थ्य कर्मियों को उनके त्याग, समर्पण एवं सेवा कार्यों के लिए सम्मान किया, जिसमें वरिष्ठ स्टाफ नर्स बीना निषाद, सेवती निषाद, ऑपरेशन थिएटर सहायक डिगेश निषाद एवं एम्बुलेंस ड्राईवर थलेश्वर निषाद को सम्मानित किया गया।

   सम्मान पश्चात नगर के लाल मैदान कोविड सेन्टर, एकलव्य कोविड सेन्टर एवं शहीद अस्पताल में मरीजों एवं स्टाफ को फल वितरण कर वहां की वस्तुस्थिति एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। लाल मैदान कोविड सेन्टर में मरीजों द्वारा  हैण्डवास के अभाव बताने पर उन्होंने तुरंत दुकान से हैण्डवास मंगवाकर कोविड सेन्टर में दिया। शहीद अस्पताल में डॉक्टर शैवाल जाना से मिलकर मरीजों के हालत एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

  इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रतिराम कोसमा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे, जिला सचिव विवेक मसीह, संजय सोनवानी, प्रदीप बाघ, जिला बालोद निषाद समाज के सचिव  राजेन्द्र निषाद, उपाध्यक्ष गोपी निषाद, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजीत निषाद, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष काशी राम निषाद, घनश्याम पारकर, जनक निषाद (पार्षद), मूलचंद निषाद, भगऊ निषाद, जोहन, पूनाराम निषाद,  ढाल सिंह निषाद, यादराम निषाद, श्री राम निषाद, जेठू राम निषाद, शिशु पाल निषाद, देवकुमार निषाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news