बलौदा बाजार

जल संसाधन कार्यालय पहुंचे किसान, सिंचाई समस्या के निदान की मांग
10-Jun-2021 5:20 PM
जल संसाधन कार्यालय पहुंचे किसान, सिंचाई समस्या के निदान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कसडोल, 10 जून।
पवनी में सिंचाई के लिए भण्डोरा बांध के नहर मुख्य साधन है। पुल में वहाँ के किसान टिन या पन्नी पॉलीथिन, व सीमेंट के बोरी में मिट्टी भर कर बांध देते हैं, जिससे पवनी के किसानों को जितना पानी मिलना चाहिए वो नहीं मिल पाता। इसी मुद्दे को लेकर पवनी के किसान कार्यालय जोंक नहर जल संसाधन उप संभाग क्र. 2 पवनी पहुंचे।

अनुविभागीय अधिकारी एस.बी. बरेठ जी से मिल कर चर्चा की, साथ ही बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को बोला गया ताकि बरसात होने पर नहर के किनारे खेतों को व्यस्थित किया जा सके। चर्चा के बाद एसडीओ बरेठ जी ने किसानों को कहा कि इस वर्ष पवनी में पानी की कोई कमी नहीं होगी और बहुत जल्दी सभी काम पूर्ण कर लिए जाएंगे। आपके मांग को ध्यान में रखते हुए रमतला में बने सकरे पुल को को तोडक़र नया पुल बनाया जा रहा और खजरी में बने पुल को पानी न आने की स्थिति में या हेडप की स्थिति में तुरंत तोडक़र पुन: नया बनाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से इन्दु भूषण पड़वार, (भूतपूर्व सरपंच) सचिव- जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार, धरम लाल साहू (पूर्व अध्यक्ष किसान समिति पवनी), घुनू जमादार रामेश्वर (हजारी बैगा), द्वारिका, फुलसाय, हर्षवर्धन, छोटू, बरतीया कर्ष, विजय, बाबूलाल, जीवन, संतोष, मूंचू ,अश्वनी साहू, गोपाल, संतु, हेमलाल, तीरथ राम कर्ष, राजकुमार, हेमंत सोनू, राम खिलावन, डीगेश, भागवत आदि किसान उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news