बलौदा बाजार

महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
14-Jun-2021 5:23 PM
महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 जून।
लवन पुलिस ने 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। 
लवन चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना के आधार पर लवन पुलिस ग्राम मरदा के मुलचंद (35) के द्वारा मरदा नहर के पास शराब बिक्री करने के लिए अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखा हुआ था। जिसे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी मुलचंद साहू के कब्जे से दो सफेद रंग के डिब्बा में 5-5 लीटर कुल 10 लीटर कीमती 2000 रूपये को बिक्री करने के लिए रखा हुआ मिला। जिसे समक्ष गवाहन के मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को रिमाण्ड में लेकर जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह, सउनि एस.के.कुरैशी सहित अन्य आरक्षकों का योगदान रहा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news