बलौदा बाजार

मुआवजा पाने पत्नी को तालाब में डूबाकर मार डाला
16-Jun-2021 5:11 PM
मुआवजा पाने पत्नी को तालाब  में डूबाकर मार डाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जून। 
दम्पत्ति में रोटी बनाने की बात को लेकर विवाद होने पर दोनों रात में घर के पास तालाब में जाकर पानी में डूबने से शासन के तरफ से मुआवजा मिलने की बात कहकर पहले पति ने गले की रस्सी में पत्थर बांधकर पानी में डूबा। रस्सी टूट जाने से पति बच गया। जिसके बाद पत्नी ने गले में गमछा को बांधकर डूबने लगी, इसके बाद पति ने पत्नी के कमर और सिर को पकडक़र पानी में डुबोकर मार दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार तिल्दा (डोंगरा) की दंपत्ति लता पैकरा और चमरू सिंह में रोटी बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ। उसी रात करीब 10.30 बजे पति-पत्नी घर के सामने तालाब में पहुंचकर दोनों डूबकर मरेंगे कहकर दोनो तालाब चले गए। जिसके पश्चात चमरू कहने लगा कि दोनों में से कोई एक पानी में डुबकर मरेंगे तो शासन के तरफ से मुआवजा मिलेगा। लता पानी में डूबने के लिए राजी हो गई। जिसके बाद पति चमरू सिंह पैकरा ने अपने गले में रस्सी लगाकर साथ में पत्थर बांधकर पानी में डूबने का प्रयास किया। रस्सी टूट जाने की वजह से चमरू सिंह बच गया। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी लता को डूबने के लिए बोला तो पत्नी लता ने अपने गले में गमछा बांधकर डूबने लगी, उसी समय चमरू सिंह ने पत्नी की कमर और सिर को पकडक़र शासन से मुआवजा मिलने के लालच में पानी में डूबाकर मार दिया। जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। 

उक्त सूचना सरपंच और कोटवार के द्वारा लवन पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news