बलौदा बाजार

निजी अस्पतालों को अनिवार्य रूप से देनी होगी बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन संबंधित जानकारी
17-Jun-2021 6:57 PM
निजी अस्पतालों को अनिवार्य रूप से देनी होगी बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन संबंधित जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 17 जून।
जिले में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन नियम 2016 को कड़ाई से लागू किया जा रहा है। इस संबंध में जिले के समस्त निजी अस्पतालों को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण मंडल की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीजीओसीएमएमएस डॉट एनआईसी डॉट इन 222.ष्द्दशष्द्वद्वह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर अपनी रिपोर्ट भरना होगा। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने सभी निजी चिकित्सा संस्थानों को निर्देश जारी किया है की मेडिकल कचरे के लिए लागू नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें अन्यथा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस कानून का पालन न करने पर 5 साल की सजा या 1 लाख जुर्माना या दोनों हो सकता है। उन्होंने बताया की जिले में लगभग 450 किलोग्राम मेडिकल कचरा प्रतिदिन उत्पन्न होता है। इस प्रकार के कचरे के निपटारे के लिए अलग विधियाँ होती हैं तथा किसी प्रकार की लापरवाही से पर्यावरण सहित समुदाय में भी इसके गंभीर खतरा हो सकता है। 

उन्होंने आगे बताया कि मेडिकल कचरे के निबटारे के बाबत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। किसी भी निजी चिकित्सा संस्था को कार्य प्रारंभ करने से पूर्व इस हेतु पर्यावरण संरक्षण विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही 9 या इससे अधिक बिस्तरों वाले समस्त शासकीय और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं को ईटीपी अर्थात इफ्यूइंट ट्रिटमेंट प्लांट लगाना अनिर्वाय है। नही लगाने पर पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। 

इसके साथ ही सभी जगह इस मेडिकल कचरे के लिए एक वेस्ट ट्रोली एवं अलग से डेडिकेटेड रूम होना भी अनिवार्य किया गया है। आगामी कुछ दिनों में पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं जिले की एक संयुक्त निगरानी टीम निजी चिकित्सा संस्थाओं में दौरा कर स्थिति का जयाजा लेंगे। नियमों का पालन नहीं होने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news