बलौदा बाजार

रेत का अवैध परिवहन करते तहसीलदार ने पकड़ा, एसडीएम ने छोड़ दिया
18-Jun-2021 6:14 PM
रेत का अवैध परिवहन करते तहसीलदार ने पकड़ा, एसडीएम ने छोड़ दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 जून।
महानदी के चिचपोल व सोनाईडीह घाट में छापेमारी कर तहसीलदार ने रेत से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को लावारिस हालत में पकड़ा और दूसरे दिन एसडीएम ने छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार महानदी के चिचपोल व सोनाईडीह घाट में हाईवा व ट्रैक्टर द्वारा रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से की जा रही थीं। ग्रामीणों से मिल रही लगातार शिकायत को देखते हुए एसडीएम मिथलेश डोण्डे के निर्देश पर 15 जून को तहसीलदार श्यामा पटेल ने अपने स्टाफ सहित महानदी के चिचपोल व सोनाईडीह घाट में छापेमारी की। 

राजस्व विभाग की टीम के बताए अनुसार रेत से भरे पांच ट्रैक्टर ट्राली लावारिस हालात में मिली, जिसे अन्य ट्रैक्टर से परिवहन कर एसडीएम कार्यालय परिसर में खड़ी किया गया। 

एसडीएम द्वारा रेत से भरे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़े जाने से व तहसीलदार द्वारा सभी ट्रैक्टर ट्राली को लावारिस बताए जाने पर ग्रामीणों का कहना है कि सभी ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रैक्टर लवन नगर व क्षेत्र के हैं। उससे लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जाता रहा है। 

तहसीलदार श्यामा पटेल का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली लावारिस हालात में मिली थी, इसलिए आसपास के गांव में मुनादी कर दी गई है, लेकिन 15 जून के शाम तक कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक के नहीं आने के कारण किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरे दिन 16 जून को रात्रि के समय एसडीएम मिथलेश डोण्डे ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी तरह की कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया।

वहीं एसडीएम मिथलेश डोंडे का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक के नहीं आने के कारण मैंने सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ा है। इसमें किसी तरह का जुर्माना भी नहीं किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news