बलौदा बाजार

वर्चुअल योग मैराथन, जिले में अब तक 15 हजार से अधिक का पंजीयन,
18-Jun-2021 6:46 PM
वर्चुअल योग मैराथन, जिले में अब तक 15 हजार से अधिक का पंजीयन,

   कलेक्टर-एसपी ने की शामिल होने की अपील     

बलौदाबाजार, 17 जून। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिले के योग मैराथन की तैयारी जोरों पर है। उन्होंने जिलेवासियों के नाम संदेश जारी कर अधिक से अधिक लोगों को योग से जुडऩे का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि कोविड के चलते डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म में योगाभ्यास करते हुए अपना वीडियो बनाकर अधिक से अधिक शेयर करें। इस कोरोनाकाल में योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। हम सभी को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

 इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने भी जिलावासियों से घर पर रहकर ही योग करने एवं वर्चुअल रूप से शासन द्वारा आयोजित वर्चुअल योग मैराथन से जुडने की अपील की है। योग के प्रति उत्साह को देखते हुए वर्चुअल योग मैराथन में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 15 जून को बढाकर 19 जून कर दी गई है http://jansampark. cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.asp&  लिंक पर जाकर स्वयं का पंजीयन करना होगा। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदाय किया जाएगा। वर्चुअल योग मैराथन के विषय में जानकारी देते हुए समाज कल्याण विभाग उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया की जिले में अब तक 15, हजार 540 प्रतिभागियों का पंजीयन हो गया है। कोई भी व्यक्ति पंजीयन उपरान्त स्वयं का योगाभ्यास करते हुए 5 से 15 मिनट का वीडियो क्लिप योगविथछत्तीसगढ़ या इंटरनेशल योगा डे 2021 जीमेल डॉट कॉम पर ईमेल कर सकते हंै।

अथवा व्हाट्सएप नम्बर 9109804083 एवं 7389747591 पर भी भेज सकते हंै। वीडियो क्लिप में अपना नाम व पता भी पूर्ण रूप से लिखें। 
गौरतलब है कि वर्चुअल योग मैराथन के अंतर्गत 21 जून सुबह 7 से 22 जून सुबह 7 बजे तक लगातार 24 घन्टे योग प्रशिक्षकों द्वारा  विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किये जाएंगे। जिसका सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण विभाग के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news