कांकेर

महंगाई से आम आदमी त्रस्त और हताश-किरणमयी
15-Jul-2021 9:22 PM
महंगाई से आम आदमी त्रस्त और हताश-किरणमयी

   कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में निकाली बैलगाड़ी व साइकिल रैली   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 15 जुलाई। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार की जा रही  वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांकेर में बैलगाड़ी व सायकल रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

पेट्रोलियम पदार्थों तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि और बढ़ते महंगाई पर नियंत्रण करने कोई स्पष्ट नीति नहीं बना पाने से केंद्र सरकार की विफलता को लेकर  जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा ग्राम गोविंदपुर से ज्ञानी ढाबा चौक कांकेर तक 5 कि.मी. सायकल रैली तथा बैलगाडिय़ों पर बैठ कर बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दाम पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

आयोजन की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के चलते लगातार बढ़ रही है। महंगाई से आम आदमी त्रस्त हैं। हाहाकार मचा हुआ हैं, वहीं मोदी सरकार सो रही है। पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बेतहाशा वृद्धि के कारण दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओं की कीमत से जहां एक ओर महंगाई बढ़ रही हैं, वहीं आम आदमी परेशान हैं।  केंद्र की मोदी सरकार को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है । जिसके कारण  लगातार पेट्रोल, डीजल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में लगातार वृद्धि पर वे मौन साधे हुए  है।

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने मोदी सरकार के विफलता को बताते हुए कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जनता को धोखे में रखकर झूठे बड़े-बड़े वादे किए और सत्ता में आते ही चन्द उद्योगपतियों के लिए काम करने लगे, यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें न्यूनतम स्तर में होने के बाद भी देश मे सर्वोच्च स्तर पर पेट्रोल-डीजल-गैस बिक रहे हैं, जबकि पड़ोसी देशों में उनकी कीमत भारत की तुलना मे अत्यन्त कम है।

सायकल रैली के प्रभारी जि़ला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जनकनंदन कश्यप, नरेश ठाकुर, हरनेक सिंह, सुनील गोस्वामी, मनोज जैन, याशीन करानी, पुरुषोत्तम पाटिल, नरेंद्र यादव, हिरवेन्द्र साहू, मुकेश ठक्कर, मकबूल खान, सियो पोटाई, आरतीरवि श्रीवास्तव, नीरा साहू, सुमति नेताम, आशीष दत्ता रॉय, ठाकुर राम कश्यप, दुर्गेश ठाकुर, रोमनाथ जैन, किशोर मरकाम, सोपसिंह आँचला, अमिता उइके, नवली मीना मण्डावी, गोमती सलाम, सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ता, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, सदस्य, पार्षद गण, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news