बलौदा बाजार

एसडीएम ने किया 10 एकड़ शास. भूमि से बेदखल पंचनामा कर सरपंच को किया सुपुर्द
21-Jul-2021 6:10 PM
एसडीएम ने किया 10 एकड़ शास. भूमि से बेदखल  पंचनामा कर सरपंच को किया सुपुर्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 21 जुलाई।
आनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत सरसीवां में एसडीएम बिलाईगढ़ ने निर्देश पर दस एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया दिया है ।

प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी बजरंग दुबे के निर्देश पर स्थानीय राजस्व अमला, पुलिस प्रशासन एवं पंच-सरपंच की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सरसीवां के शासकीय भूमि खसरा नंबर 253 /1 क लगभग दस एकड़ क्षेत्र में मॉडल गोठान बनाने हेतु अवैध अतिक्रमण हटाया गया। सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत सरसीवां में मॉडल गौठान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण से लगभग इक्कीस लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुआ है। किंतु यहां शासकीय भूमि के बड़े एरिया में कतिपय लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था और विकास कार्य के लिए शासकीय भूमि नहीं बचा था। 

ग्राम पंचायत सरसीवां के सरपंच नीतीश बंजारे ने बताया कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों जिनमें सरपंच रुकमणी साहू, उपसरपंच भावेश केसरवानी, पंच सुदामा बंजारे, भूपेंद्र पांडे, विनोद बंजारे आदि के द्वारा पूर्व कार्यकाल में प्रस्ताव पारित कर उक्त भूमि को चारागाह एवं अन्य विकास कार्य के लिए सुरक्षित रखा गया था। जिस पर कई लोगों ने अपना कब्जा कर लिया गया था, जिसे 20 जुुुलाई को अश्वआनी चंद्रा नायब तहसीलदार, पटवारी संतोष पांडे, पंचायत सचिव प्रदीप यादव, सरपंच नीतीश बंजारे, पंच गण तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर पंचायत के सुपुर्द किया गया है।

गौरतलब हो कि इसके पूर्व एसडीएम बजरंग दुबे बिलाईगढ़ से सटे ग्राम पंचायत बिसनपुर के आश्रित ग्राम लुकापारा में 8 एकड़ तथा ग्राम पंचायत तिहली पाली में 7 एकड़ शासकीय भूमि से बेजा कब्जा बेदखल कर ग्राम पंचायत सरपंच को सुपुर्द किया है। एसडीएम के गांव-गांव में हो रही बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई चर्चा का विषय बना हुआ है। विकासखण्ड बिलाईगढ़ के कई ग्रामों में शासकीय भूमि बेजा कब्जा होने से शासकीय गौष्ठान योजना तथा चारागाह पर ग्रहण लगा हुआ है। लोगों की आम निस्तार पर बाधक बना हुआ है। जिसके संबंध में एसडीएम बजरंग दुबे ने जनहित में आगे भी बेदखल की कार्रवाई जारी रहने की बात कही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news