बलौदा बाजार

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार तीन बाइक समेत सामान जब्त
22-Jul-2021 7:01 PM
चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार तीन बाइक समेत सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 जुलाई। शहर पुलिस को नगर व आस पास शहरी सीमा से लगे वार्डो में लगातार हुई चोरी के शातिर चोर को पकडऩे में सफलता मिली है। पकड़े गये चोर पिछले कई महिने से हर तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहे है। लगातार चोरी की घटना से परेशान पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत के बाद शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस शिकंजे मे फंसा चोर सीताराम धु्रव व रामप्रसाद धु्रव निवासी पंचशील नगर टेंहका भांठा मे तमाम प्रकार के चोरी के सामान को डंप करके रखता था। उसके पास से तीन मोटरसायकल दो हार्ड डिस्क, औजार, मोबाईल सहित कुल 85 हजार रूपये के सामान को जब्त करने में पुलिस सफल रहीं। पकड़े गये आरोपी चोर चोरी के उपरांत खाने पीने में पैसे को खर्च करते थे व खेत के आड़ में फूटपाथ पर रहकर जीवन गुजार रहे थे। चोरों ने शहर मे अप्रेल महिने से लेकर जुलाई तक लगभग आठ स्थानों पर बड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उक्त चोरों ने मोटरसायकल, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, एटीमएम मशीन, टच स्क्रीन डिस्प्ले, लोहे की पोल, पाईप वायर सहित अनेक स्थानों पर नगद राशि की चोरी की थी।

अलग-अलग आठ स्थानों पर हुई चोरी की रिपोर्ट अनेक प्रार्थियों ने पुलिस थाने में की थी। जिस पर एक सुनियोजित प्लान बनाकर पुलिस प्रशासन ने जब कार्यवाही शुरू की तब उक्त दो भाई सीताराम धु्रव व रामप्रसाद धु्रव पुलिस के हत्थे चढ़े जहां उन्होने अपना अपराध कबूल करते हुए माल सामान की जब्ती पंचशील नगर टेहका भांठा मे करवाई जिस पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news