कांकेर

पैराडाइज स्कूल के छात्रों ने दी ऑनलाइन परीक्षा
22-Jul-2021 8:47 PM
पैराडाइज स्कूल के छात्रों ने  दी ऑनलाइन परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 22 जुलाई। पैराडाइज स्कूल द्वारा ऑनलाइन टेस्ट प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें बच्चे सभी विषयों का टेस्ट ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न पत्र का लिंक प्राप्त करके एवं प्रश्नों को ऑनलाइन माध्यम से हल करके अपने विषय शिक्षक को मोबाइल व अन्य माध्यम से सम्मिट कर रहे हैं। बच्चों को विषय का  समुचित अभ्यास कराने हेतु उन्हें ऑनलाइन असाइनमेंट लिया जाता है। इसके साथ ही कापी कम्पलीटिंग एवं सब्जेक्ट क्रियेटीविटी एवं माडल के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन में स्कूल बंद के दौरान पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल अपनी ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन को जारी रखते हुए ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में तकनिक एवं नवाचार का प्रयोग करके इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। स्कूल बंद की स्थिति में भी पैराडाइज स्कूल विगत सत्र एवं इस सत्र में निरंतर नियत समय सारणी से कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं के साइंस, मैथ्स एवं कामर्स का आदर्श ऑनलाइन कक्षा का संचालन कर रहा है। कुछ यूनिट की समाप्ति पर स्कूल द्वारा ऑनलाइन टेस्ट लेकर बच्चों में अध्ययन अध्यापन की प्रति रूचि एवं लगाव को और अधिक बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

विगत सप्ताह के प्रारंभ से कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के लगभग सभी विद्यार्थी रूचि पूर्ण ढंग से ऑनलाइन यूनिट टेस्ट में भाग ले रहे है। पैराडाइज के छात्र-छात्राएं शिक्षा के विभिन्न ऑनलाइन तकनीक से अपने आप को विश्व स्तरीय शिक्षा से जोड़ पा रहे हैं।

ऑनलाइन के इस नवीनतम तकनीक द्वारा अध्ययन अध्यापन को निर्बाध जारी रखते हुये पैराडाइज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहा है। जिसका श्रेय पैराडाइज कीे प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक एवं सभी शिक्षकों को दिया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news